अपने फैंस पर क्यों झल्लाईं Rubina Dilaik? बोलीं- ‘मेरी जिंदगी के भी कुछ सिद्धांत हैं’
Rubina Dilaik Tweet: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. ट्वीट के जरिए रुबीना ने अपने फैंस पर नाराजगी दिखाई.
![अपने फैंस पर क्यों झल्लाईं Rubina Dilaik? बोलीं- ‘मेरी जिंदगी के भी कुछ सिद्धांत हैं’ Rubina Dilaik was angry with her fan clubs who promoted betting apps using her reels and pictures अपने फैंस पर क्यों झल्लाईं Rubina Dilaik? बोलीं- ‘मेरी जिंदगी के भी कुछ सिद्धांत हैं’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/a0edf1d582679ec2f2c6af5f8b52a1431681292241239454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik On Promoting Betting Apps: रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बहू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं रुबीना दिलैक की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. यूं तो रुबीना अपने चाहने वालों से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन हाल ही में वह किसी बात से अपने फैंस से खफा नजर आईं. उन्होंने ट्वीट कर फैंस से रिक्वेस्ट भी की है.
रुबीना दिलैक को नहीं भाई फैंस की ये हरकत
दरअसल, कुछ फैन क्लब रुबीना दिलैक की तस्वीरें और रील्स का इस्तेमाल करके बेटिंग एप्स को प्रमोट कर रहे थे. रुबीना बेटिंग एप्स को सपोर्ट नहीं करती हैं, इसलिए उन्हें ये चीज अच्छी नहीं लगी. उन्होंने ट्वीट कर फैंस से ऐसा न करने के लिए कहा. रुबीना ने ट्वीट में लिखा, “मैंने नोटिस किया कि इंस्टाग्राम पर मेरे कुछ फैन क्लब्स मेरी रील्स और तस्वीरों का इस्तेमाल करके बेटिंग एप्स को प्रमोट कर रहे हैं. मेरी जिंदगी में मेरे कुछ सिद्धांत हैं. अगर मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती तो प्लीज मेरे बिहाफ पर आप इसे प्रमोट न करें.”
I have noticed some of my fan clubs on Instagram are promoting Betting Apps via my reels and pictures! I have certain principles in my life , If I don’t encourage some practices , do NOT promote them on my behalf 🙏🏼
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) April 11, 2023
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रुबीना
रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. रुबीना को घूमने का बहुत शौक है. उनका सोशल मीडिया फीड उनके वेकेशन की तस्वीरें से फुल रहता है. एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में अक्सर खोई रहती हैं.
रुबीना दिलैक के टीवी शोज
बात करें रुबीना के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ से की थी. फिर वह ‘पुनर्विवाह’ और ‘शक्ति’ समेत कई सीरियल्स में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. वह ‘झलक दिखला जा 10’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में भी नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Show Owner: कौन हैं कपिल शर्मा शो के मालिक? कॉमेडियन की डूबती नैय्या को इस बॉलीवुड स्टार ने लगाया था पार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)