Ruhanika Dhawan Unknown Facts: बेहद कम उम्र में ही छोटे पर्दे पर दमदार किरदार निभाकर अपना दमखम साबित करने वाली रुहानिका धवन किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं. 25 सितंबर 2007 के दिन मुंबई में जन्मी रुहानिका को बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी बखूबी पहचानते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रुहानिका की जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे. 


ऐसे शुरू हुआ था रुहानिका का करियर


रुहानिका के करियर की बात करें तो उन्होंने जब छोटे पर्दे पर पहला कदम रखा, उस वक्त उनकी उम्र महज पांच साल थी. दरअसल, रुहानिका ने टीवी सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. बता दें कि रुहानिका हिंदी और अंग्रेजी काफी अच्छी तरह बोल लेती हैं. इसके अलावा उन्होंने सनी देओल से पंजाबी सीखी थी. 


इस शो ने दिलाई शोहरत


मिसेज कौशिक की पांच बहुएं सीरियल के बाद रुहानिका ने ये है मोहब्बतें में काम किया. इस सीरियल में वह दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की बेटी बनी थीं. इसी शो ने रुहानिका को घर-घर में मशहूर कर दिया. इस सीरियल में काम करके उन्होंने इंडियन टेली अवॉर्ड फॉर मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस का खिताब भी जीता था. 


फिल्मों में भी नजर आ चुकीं रुहानिका


बता दें कि रुहानिका ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, तुयुल एंड एमबीए युल रिबॉर्न और मेरे साई - श्रद्धा और सबरी आदि सीरियल में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट में सलमान खान की जय हो और सनी देओल की घायल: वन्स अगेन शामिल हैं. बता दें कि रुहानिका एक फैशन शो में बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर चल चुकी हैं. यह इवेंट अगस्त 2014 के दौरान आयोजित किया गया था.


Bollywood Gossip: सास के डर से इस एक्ट्रेस ने हटवाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर, इनकी शादी टूटने की शर्त लगाते थे लोग