Bigg Boss 13: टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों 'बिग बॉस 13' के घर में तीसरे नॉमिनेशन का सामना कर रही हैं. ऐसे में उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान ने उनके गेम प्लान के बारे में खुलकर बात की है. अरहान खान और रश्मि देसाई के रिलेशन की खबरें काफी पुरानी हैं. अब रश्मि के बिग बॉस गेम को लेकर अरहान ने जो रिएक्शन दिया है वो भी काफी दिलचस्प है.


अरहान खान ने रश्मि के खेल की तारीफ की है. अरहान ने कहा है, "मुझे अब तक बिग बॉस 13 से कोई ऑफर नहीं मिला. ये खुद को दिखाने के लिए एक शानदार शो और मंच है. यह नंबर वन रियलिटी शो है और हर उम्र का व्यक्ति इसे फॉलो करता है. अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिले तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा."


इसके साथ ही रश्मि के बारे में बात करते हुए अरहान ने कहा, "रश्मि बिग बॉस के घर में अच्छा कर रही हैं. वो शो में अपना रियल साइड दिखा रही हैं. लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. वो मर्यादा और ग्रेस के साथ अपना गेम खेल रही हैं."


इतना ही नहीं अरहान ने पहली बार अपने और रश्मि के रिलेशन और शादी के सवालों का भी खुलकर जवाब दिया. अरहान खान ने रश्मि के साथ डेटिंग और घर के अंदर मे उनकी शादी की खबरों को महज अफवाह बताया है. अरहान ने कहा, "मैंने भी घर के अंदर शादी करने वाली खबर के बारे में सुना था, लेकिन हम शादी नहीं कर रहे हैं. हम एक दूसरे को डेट भी नहीं कर रहे हैं. इसलिए हमारी शादी की खबर बकवास है."


आपको बता दें कि बता दें कि अरहान साउथ की फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. वहीं रश्मि भी टीवी के मशहूर एक्ट्रेस में शामिल हैं.