Mahabharat की शूटिंग के दौरान कृष्ण बने नीतीश थे Rupa Ganguly की पसंद, ये बात लगती थी सबसे अच्छी
बीआर चोपड़ा की महाभारत ने कई नामी सितारे फिल्म इंडस्ट्री को दिए लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल करने वालों में द्रौपदी बनीं रूपा गांगुली शामिल थीं.
बीआर चोपड़ा की महाभारत अब तक की सबसे शानदार टीवी सीरीज में से एक है. इस टीवी शो ने कई नामी सितारे फिल्म इंडस्ट्री को दिए लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल करने वालों में द्रौपदी बनीं रूपा गांगुली शामिल थीं. रूपा गांगुली को उनके किरदार के लिए काफी तारीफें मिली और आज भी उन्होंने इसी नाम से पहचाना जाता है.
लेकिन रूपा गांगुली को उस दौरान इसकी शूटिंग करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. एक बार आजतक से बात करते हुए खुद रूपा गांगुली ने बताया था कि शूटिंग के दौरान उनके किरादार का सबसे मुश्किल हिस्सा उनके बाल बनाना होता था. उन्होंने कहा, उस समय मेरे केश काफी लंबे हुए करते थे और इन्हें बनाने में सबसे ज्यादा समय जाता था. कभी बालों का जूड़ा बनाना होता था तो उसमें कई तरह की ज्वैलेरी पहननी पड़ती थी. वहीं कई बार खास तौर पर चीर हरण के सीन के दौरान बालों को खुला रखना होता था. कई बार बाल बनाने में 2 घंटे तक का समय लग जाता था.''
नीतीश भारद्वाज संग गहरी दोस्ती
इतना ही नहीं इस दौरान रूपा गांगुली ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज काफी पसंद थे. रूपा गांगुली ने कहा, ''मुझे उस दौरान नीतीश बहुत अच्छे लगते थे क्योंकि वो अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहते थे. वो काम के समय कभी मजाक नहीं करते थे. मैं और नीतीश आज भी अच्छे दोस्त हैं. हम जिंदगी के हर पड़ाव आपस में मिलते और बात करते रहे हैं. अभी भी साल में कम से कम दो बार मिलना या बात हो जाती है.''
View this post on Instagram
सेट पर बुलाते थे मोटी
इसी दौरान रूपा गांगुली ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें सेट पर अक्सर मोटी कहकर बुलाया जाता था. सभी उनका मजाक उड़ाते थे और अक्सर कहते थे ए मोटी इधर आ... उन्होंने कहा कि इसके चलते उन्होंने कई बार डाइट भी की और खुद को फिट करने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाता था और इस चक्कर में मैं कई बार दो बार लंच भी कर लेती थी इससे मेरा वजन और भी बढ़ गया था.