Rupali Ganguly Property: टीवी की 'अनुपमा' की कमाई में हर साल हो रहा इजाफा,जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए- कितनी धन-दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस
Rupali Ganguly : रुपाली गांगुली अनुपमा सीरियल के जरिये छाई हुई हैं. एक्ट्रेस इस शो से मोटी फीस भी लेती हैं. चलिए यहां जानते हैं रुपाली गांगुली की नेट वर्थ कितनी है और उनका कमाई का जरिया क्या है?
![Rupali Ganguly Property: टीवी की 'अनुपमा' की कमाई में हर साल हो रहा इजाफा,जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए- कितनी धन-दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस Rupali Ganguly aka Anupama Lifestyle fees net worth car collection home source of income Husband know every detail here Rupali Ganguly Property: टीवी की 'अनुपमा' की कमाई में हर साल हो रहा इजाफा,जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए- कितनी धन-दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/5c9fd79c5dd54e2a9fb09bced7e848341687974769611209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly Net Worth: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से घर-घर पहचान बनाई है. अपनी अमेजिंग ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से आज रुपाली गांगुली लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. खासतौर पर ‘अनुपमा’ सीरियल में रूपाली का अनुपमा का किरदार तो सब का फेवरेट है. इसी रोल की बदौलत 46 साल की इस एक्ट्रेस को आज ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और वे इसके लिए मोटी फीस भी वसूल रही हैं. चलिए आज यहां जानते हैं अनुपमा यानी रुपाली की नेट वर्थ कितनी है.
रूपाली गांगुली की नेट वर्थ कितनी है?
अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली रुपाली गांगुली अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए भी जानी जाती हैं. फैंस उनसे बेहद जुड़ाव महसूस करते हैं. वहीं रुपाली की कमाई की बात करें तो द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाली गांगुली ‘अनुपमा सीरीयल’ के हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं एक्ट्रेल की कुल संपत्ति 2023 तक 20 करोड़ है. कथित तौर पर, रूपाली की नेट वर्थ उनके टैलेंट और पॉपुलैरिटी की वजह से हर साल बढ़ी है.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली का इनकम सोर्स क्या है?
रूपाली गांगुली की कमाई का मेन जरिया टीवी सीरियल हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, गेस्ट अपीयरेंस और दूसरे प्रोजेक्ट्स से भी कमाई करती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन एक्टिंग के अलावा रूपाली एडवर्टाइजमेंट बिजनेस से भी जुड़ी हैं. ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली एक एड एजेंसी चलाती हैं. उन्होंने साल 2000 में अपने पिता अनिल गांगुली के साथ इसकी शुरुआत की थी. कंपनी इस बैनर के तहत फिल्में और एड बनाती है. फिलहाल उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनका शो है
रूपाली गांगुली के पास कितनी प्रॉपर्टीज हैं
रूपाली गांगुली का मुंबई में एक आलीशान घर है. उनके आशियाने में तीन बड़े बेडरूम हैं और एक लग्जरी ड्रॉइंग रूम हैं.उनके घर की बालकनी से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. रूपाली का घर तमाम सुविधाओं से लैस है.
रूपाली गांगुली का कार कलेक्शन
46 वर्षीय एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का बहुत शौक है और उनके पास शानदार कलेक्शन है. उनकी एक्सपेंसिव गाड़ियों में महिंद्रा थार और एक मर्सिडीज शामिल हैं.रूपाली ने 2021 में महिंद्रा थार और 2023 में मर्सिडीज खरीदी थी.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ
रूपाली गांगुली ने 13 फरवरी 2013 को बिजनेसमैन अश्विन के. वर्मा के साथ शादी की थी. अश्विन एक एंटरप्रेन्योर हैं और रूपाली को हमेशा सपोर्ट करते आए हैं. कपल का रुद्रांश नाम का एक बेटा भी है जिसका जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ था. रूपाली अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्यारे परिवार की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)