Star Parivar Awards 2023: कोई बनीं मोगैंबो...तो किसी ने 'शीला की जवानी' पर लगाए ठुमके, स्टार प्लस की मांओं ने अपने डांस से शो में लगाई आग
Star Parivaar Awards 2023 पांच साल के बाद टेलीकास्ट होने जा रहे हैं. ऐसे में इस पर आने वाले शोज की कई एक्ट्रेसेस ने इस शो में अपनी परफोर्मेंस से रंग जमाए. जानिए आप इसे टीवी पर कब देख सकते हैं
![Star Parivar Awards 2023: कोई बनीं मोगैंबो...तो किसी ने 'शीला की जवानी' पर लगाए ठुमके, स्टार प्लस की मांओं ने अपने डांस से शो में लगाई आग Rupali Ganguly Alpana Butch aka Leela ben gave brilliant performance at Star Parivaar Awards 2023 Star Parivar Awards 2023: कोई बनीं मोगैंबो...तो किसी ने 'शीला की जवानी' पर लगाए ठुमके, स्टार प्लस की मांओं ने अपने डांस से शो में लगाई आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/0592b23a8c7c655aadb2a760fe83b2311696137814873276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Star Parivaar Awards 2023: स्टार परिवार अवॉर्ड्स (Star Parivaar Awards 2023) पांच साल के बाद स्टार प्लस पर ग्रैंड कमबैक करने जा रहा है. ऐसे में इस इवेंट में टीवी के पॉपुलर सितारे रूपाली गांगुली, प्रणाली राठौड़ और सयाली सालुंखे से लेकर विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा तक सभी शामिल हुए. साथ ही शो में इन स्टार्स ने अपनी परफोर्मेंस से चार चांद भी लगाए.
स्टार प्लस की सभी मां ने डांस से लगाए शो में चार चांद
यूं तो टीवी के कई सितारों ने इस शो में धमाकेदार परफोर्मेंस दी. लेकिन इसका प्रमुख आकर्षण स्टार प्लस शो के सीरियल्स में मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों की डांस रहा. जिन्होंने अपने मूव्स और धमाकेदार डांस से मंच पर आग लगा दी. चाहे वह ‘कजरा रे’ पर डांस करने वाली ईशा हो या ‘हाय गर्मी’ गाने पर अपनी अदाएं दिखानेवाली मंजरी हो. इसके अलावा जसलीन और भवानी ने भी खिलजी और क्राइम मास्टर गोगो का लुक कैरी किया.
‘अनुपमा’ की बा लीला बहन ने किया इस गाने पर डांस
वहीं नित्या खलनायक बनीं तो ‘अनुपमा’ की लीला बहन ‘सामी-सामी’ पर झूमी. इसके अलावा संतोष ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स में ‘शीला की जवानी’ पर जमकर डांस किया. साथ ही मालती देवी मोगैम्बो बनी हुई नजर आई थीं. इस सभी की स्पेशल परफोर्मेंस शो के दर्शकों के लिए भी एक शानदार ट्रीट साबित होगी. साथ ही हमेशा साड़ी या सिंपल लुक में दिखने वाली इन मांओ को एक मॉडर्न और धमाकेदार अवतार में देखना फैंस के लिए एक खूबसूरत अनुभव भी होगा.
इस दिन टेलीकास्ट होगा शो
बता दें कि स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023 में इन शानदार परफोर्मेंस को आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आपका ये फेवरेट अवॉर्ड शो 1 अक्टूबर यानि आज ही की शाम 7 बजे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)