Rupali Gnguly And Alma Hussain Photo: अनुपमा (Anupama) स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो में से एक बन चुका है, आए दिन इस शो में नए नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. करेंट ट्रैक कुछ ऐसा दिखाया जा रहा है कि हर कोई सिर्फ गुस्से में ही नजर आ रहा है. शो में देखने को मिल रहा है कि वनराज (Vanraj) पाखी (Pakhi) पर चिल्ला रहा है, तो वहीं अनुपमा (Anupama) वनराज (Vanraj) पर चिल्लाती दिखाई दे रही है. वहीं वनराज (Vanraj) पर अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) चिला रहा है तो पाखी (Pakhi) पर पारितोष. इस सीरियल में बीत 2 दिन से सिर्फ यही सब देखने को मिल रहा है.अधिक के साथ पाखी को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि जैसे वनराज के पैरों तले जमीन खिसक गई है.


जल्द ही शो में देखने को मिलेगा कि वनराज (Vanraj) अनुपमा (Anupama) से कहने वाला है कि उसके मायके और ससुराल वालों में बहुत ही कम बात होगी. इसी बबीच अब ये देखने को मिल रहा है कि अनुपमा अपनी भतीजी संग खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अनुपमा (Anupama) के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी ऑनस्क्रीन भतीजी अल्मा हुसैन (Alma Hussain) संग दिख रही हैं. दोनों काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. अल्मा हुसैन संग रुपाली गांगुली जिन तस्वीरों में नजर आ रही हैं, दोनों एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.






ये भी पढ़ें:- Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात


तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग भी साफतौर पर देखने को मिल रही है. अल्मा (Alma) इन फोटो में कैजुअल लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रुपाली (Rupali) अपने अनुपमा (Anupama)लुक में नजर आ रही हैं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-चाची और भतीजी. रुपाली और अल्मा की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड अधिक और पाखी के ईर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आने वाला है. हालांकि अधिक सिर्फ पाखी को फंसा रहा है ताकी उसकी बहन बरखा की कुछ मुश्किलें कम हो सकें.


ये भी पढ़ें:- क्या बिट्टू लेगा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में टप्पू की जगह? Raj Anadkat के शो छोड़ने की चर्चा !