Anupama Show Has New Entries: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को शो अनुपमा में दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. शो में रुपाली गांगुली मेन लीड में अनुपमा के किरदार में हैं.वहीं गौरव खन्ना अनुज का रोल प्ले कर रहे हैं. शो को ऑडियंस का इतना एप्रीसिएशन मिल रहा है कि रुपाली टीवी की स्टार बन चुकी हैं, वहीं उनका एक्टिंग करियर ग्राफ और ऊपर उठ गया है.
शो में आएंगे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स
शो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जरा सी भी कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अनुपमा शो पर नए बदलाव किए जाने वाले हैं, नए ट्विस्ट एंड टर्न के बीच खबरें हैं कि शो पर मेजर लीप आने वाला है. करंट स्टोरी लाइन की बात करें तो अनुज और अनुपमा शो में सेपरेट हो रखे हैं. लेकिन अनुज अनुपमा की तरफ वापस आ सकता है, पर माया है कि वह अनुज को अपने जाल से बाहर ही नहीं निकलने दे रही.
अनुपमा शो में होगी दो नए कलाकारों की एंट्री?
जहां अनुपमा अपनी नई डांस एकेडमी शुरू करने का सोच रही है, कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि शो में इस बीच दो नई एंट्रीज हो सकती हैं. अपरा मेहता और अमन महेश्वरी को लेकर खबरें हैं कि दोनों एक्टर्स शो के साथ जुड़ सकते हैं.
शो अनुपमा में ये सितारे आ सकते हैं नजर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की सास सविता विरानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अपरा मेहता ने अनुपमा शो के लिए शूटिंग करना शुरू भी कर दिया है. वहीं दूसरे एक्टर, अमन महेश्वरी को लेकर भी कयास लग रहे हैं कि वे भी जल्द अनुपमा संग जुड़ेंगे. बता दें, अमन ने पिछले दिनों रुपाली गांगुली संग अनुपमा सेट से तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि एक्टर अनुपमा शो से जुड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Anupamaa स्टार रुपाली गांगुली पर-एपिसोड ले रही हैं मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!