Anupamaa: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा लंबे समय ये दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में कई मंछे हुए कलाकर हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. वहीं, कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जो शो को अलविदा कह चुके हैं. अभी हाल ही में अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे ने भी शो से ब्रेक लिया था. लेकिन अब वो शो में वापसी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी है.
अनुपमा के वनराज ने की शो में वापसी
सुधांशु पांडे ने अपने इंंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुपमा के सेट से एक बूमरेंग वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे वनराज के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक्टर ने मजेदार कैप्शन भी दिया है. सुधांशु ने लिखा- 'लौट कर बुद्धू घर को आए'. अब सुधांशु के आने से उनके फैंस तो काफी खुश होंगे.
सुधांशु ने इस वजह से लिया था शो से ब्रेक
मालूम हो कि, सुधांशु ने शो से ब्रेक लेने पर उनके फैंस काफी परेशान थे. फैंस का मानना था कि अनुपमा में वनराज के किरदार को कम दिखाने की वजह से एक्टर ने ये फैसला लिया है. हालांकि, सुधांशु ने इस बात को साफ करते हुए फैंस को शो से ब्रेक लेने की वजह बताई थी. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लाइव करके अपने फैंस को इस बात की जानदारी दी थी कि वे शो से इसलिए ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि वे अपनी फैमिली के साथ दुबई वेकेशन पर जा रहे हैं.
अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह ने छोड़ा शो
बता दें कि, सुधांशु पांडे के बाद अनुपमा की किंजल के शो छोड़ने की खबर सामने आई थीं. निधि शाह ने अनुपमा को अलविदा कह दिया है. खबरे थी किं निधि बिग बॉस में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर सच बताते हुए कहा कि वे किसी भी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस हाउस में हुआ चौथा एविक्शन, सलमान खान के शो से खत्न हुआ इस सदस्य का सफर