Anupama New Twist: अनुपमा में आने वाला है शॉकिंग ट्विस्ट, मालती देवी के साथ होगी पाखी की एंट्री!
Anupama New Twist: अनुपमा में इन दिनों सभी लोग पाखी को लेकर परेशान हैं. पाखी अचानक से गायब हो गई है और किसी को पता ही नहीं है कि पाखी कहां गई है.
![Anupama New Twist: अनुपमा में आने वाला है शॉकिंग ट्विस्ट, मालती देवी के साथ होगी पाखी की एंट्री! rupali ganguly anupama new shocking twist Malti Devi entry with Pakhi Anupama New Twist: अनुपमा में आने वाला है शॉकिंग ट्विस्ट, मालती देवी के साथ होगी पाखी की एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/e7b072a0086ea98a2a6bc9778521302a1694438588404587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama New Twist: अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो की स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आती है. इन दिनों शो में अनुपमा की बेटी पाखी का ट्रैक चल रहा है. दरअसल, पाखी गायब हो गई है. सभी लोग पाखी को लेकर परेशान हैं. अनुज और अनुपमा पाखी को ढूंढने में लगे हैं. पहले अधिक और अब रोमिल शक के घेरे में है.
खबरें हैं कि पाखी को रोमिल ने गायब किया और अपने दोस्त के घर पर रखा. लेकिन अब पाखी रोमिल के दोस्त के घर से भी गायब हो गई है. जब अनुपमा को ये पता चलेगा तो वो रोमिल पर बहुत गुस्सा करेगी. लेकिन जब अनुपमा, अनुज को सच बताने के लिए जाएगी उसी वक्त शो में मालती देवी की एंट्री होगी. मालती देवी पाखी के साथ आएंगी.
बता दें कि मालती देवी ने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करने की कसम खाई थी, लेकिन नकुल के धोखे के बाद उनकी खुद की जिंदगी बर्बाद हो गई. अब मालती देवी अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेगी और पाखी के साथ कपाड़िया मेंशन में नजर आएगी. इसके बाद अनुपमा पाखी के साथ साथ मालती देवी को भी अपने घर में रखेगी.
हालांकि, शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन शो में खूब हंगामा होने वाला है.
राखी वाले दिन गायब हो गई पाखी
मालूम हो कि पाखी राखी वाले दिन घर से गायब हो गई थी. दरअसल, पाखी सभी से नाराज थी, क्योंकि शाह हाउस में अधिक को आने से मना किया था. जिसके बाद पाखी अपने भाइयों को राखी बांधने नहीं जाती है. फिर तोषू और समर पाखी को मैसेज करते हैं और घर आने के लिए कहते हैं. वो पाखी को मनाते हैं. पाखी मान जाती है और शाह हाउस जाने के लिए निकलती है लेकिन पहुंचती नहीं. इसके बाद से पाखी की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol ने Dharmendra के लिए लिया करियर से शॉर्ट ब्रेक! इलाज के लिए पिता के साथ अमेरिका गए एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)