'अनुपमा' के सेट पर राजन शाही ने दी शानदार इफ्तार पार्टी, रुपाली के साथ नजर आए 'ये रिश्ता' के नैतिक
Rajan Shahi Iftar party: शिवांगी जोशी से लेकर रुपाली गांगुली तक ने राजन शाही की इफ्तार पार्टी में में चार चांद लगा दिए. इस पार्टी में आए सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
!['अनुपमा' के सेट पर राजन शाही ने दी शानदार इफ्तार पार्टी, रुपाली के साथ नजर आए 'ये रिश्ता' के नैतिक Rupali Ganguly anupama shivangi Joshi Karan Mehra fun at Rajan Shahi Iftar party 'अनुपमा' के सेट पर राजन शाही ने दी शानदार इफ्तार पार्टी, रुपाली के साथ नजर आए 'ये रिश्ता' के नैतिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/c7bb7619ddc40e56230a5c08969b1d6e1712656722566618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajan Shahi: 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे पॉपुलर टीवी शोज के निर्माता राजन शाही ने बीती रात अपने सीरियल के सेट पर शानदार इफ्तार पार्टी दी. इस पार्टी में टीवी के सितारों का मेला लगा. शिवांगी जोशी से लेकर रुपाली गांगुली तक ने इस पार्टी में आकर चार चांद लगा दिए. इफ्तार पार्टी में आए सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
राजन शाही की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला
राजन शाही की इफ्तार पार्टी में करण मेहरा, मदालसा शर्मा, समृद्धि शुक्ला समेत कई कलाकारों ने महफिल जमाई. साथ ही सारे ही सितारे एक साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए. इसके अलावा राजन ने अपने टीवी शो के कई पुराने कलाकार को इफ्तार पार्टी में इनवाइट किया, वहीं ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से निकाले गए शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को इस पार्टी में नहीं बुलाया गया.
#SharadMalhotra at #RajanShahi Iftaar Party with #ShivangiJoshi,Rupali maam and #KaranMehra 💥 pic.twitter.com/5gcAnHWrwK
— s.☆ (@shiningsprinkll) April 8, 2024
टीवी शो अनुपमा में अपनी भूमिका के लिए मशहूर रुपाली गांगुली इफ्तार पार्टी में स्टाइल में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस स्टाइलिश रेड कलर के कुर्ता सेट में पहुंची और बहुत खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने पार्टी में ना सिर्फ सबके साथ इफ्तार का लुत्फ उठाया बल्कि अपना बर्थडे भी वहीं मनाया.
शिवांगी जोशी और करण मेहरा ने जमाया रंग
वहीं 'ये रिश्ता के...' सितारे शिवांगी जोशी और करण मेहरा को राजन शाही की इफ्तार पार्टी में मजेदार बातें करते हुए देखा गया. खूबसूरत वाइट अनारकली ड्रेस में शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, करण भी पार्टी में काफी डैशिंग नजर आ रहे थे.
मैचिंग आउटफिट में पहुंचे शाहीर शेख और हिबा
इफ्तार पार्टी का हिस्सा बनने वाले फेमस सेलेब्स शाहीर शेख और हिबा नवाब भी थे. दोनों को 'अलबेला' में अपनी केमिस्ट्री के लिए पसंद किया गया था. इफ्तार पार्टी में दोनों ही मैचिंग आउटफिट में शानदार लग रहे थे. उन्होंने पार्टी में सेलेब्स के साथ पोज दिए.
'ये रिश्ता...' के नैतिक-नायरा सब आए नजर
पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार समृद्धि शुक्ला, अनीता राज और भी कई सितारे इफ्तार पार्टी का हिस्सा थे. उन्होंने रुपाली गांगुली, राजन शाही और सभी लोगों के साथ खूब एंजॉय किया. सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी की झलक दिखाते हुए वीडियो भी पोस्ट की.
यह भी पढ़ें: गोविंदा को थप्पड़ मारा-आमिर को डांटा, 20 दिन तक खुद को कमरे में रखा बंद, ऐसी है खौफनाक विलेन की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)