Anupamaa New Entry: अनुपमा में अलीशा परवीन को रिप्लेस करके खुश हैं अद्रिजा रॉय, बोलीं- मेरा सपना सच हो गया
Anupamaa New Entry: अनुपमा में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है. मेकर्स ने अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया है और उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया है.
Anupamaa New Entry: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इन दिनों चर्चा में बना है. शो से मेकर्स ने रातों रात लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को निकाल दिया. अलीशा ने खुद इसकी जानकारी दी. इस खबर से अलीशा बहुत शॉक्ड हैं. अब उनकी जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को राही के रोल के लिए कास्ट किया गया है.
इंडिया फोरम से बातचीत में अद्रिजा ने अपनी एंट्री को कंफर्म किया है. उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं इस शो में अपनी एंट्री को लेकर. मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा है. सिर्फ अनुपमा ही नहीं DKP के साथ काम करना अपने आप में बड़ी बात है. हर एक्टर का DKP के साथ काम करने का सपना होता है और मेरा सच हो गया है.'
अद्रिजा रॉय को कैसे मिला शो?
अनुपमा शो कैसे मिला इसे लेकर अद्रिजा ने बताया, 'जब मुझे कॉल आया था तब मैं कोलकाता में थी. मुझे मुंबई आने के लिए कहा गया. बाकी तो सर राजन शाही ही बताएंगे.'
View this post on Instagram
अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर अद्रिजा ने कहा ये
अलीशा परवीन को रिप्लेस करने को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे ये बाद में पता चला था. कोई कर रही थी ये मुझे पता था लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के बारे में मुझे बाद में पता चला.'
अद्रिजा ने कहा जब कोई कैरेक्टर प्ले करता है तो ऑडियंस उससे अटैच हो जाती है. जब कोई शख्स रिप्लेस होता है तो ऑडियंस दूसरे एक्टर को स्वीकार करने में समय लेती है. अद्रिजा ने कहा कि उन्हें पता है कि फैंस उन्हें स्वीकार करने में थोड़ा समय लेंगे, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है.
शो में उनकी एंट्री को लेकर ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं सच कहूंगी, जो भी ट्रोलिंग है मुझए अभी मेरे काम के लिए बहुत कम समय मिला है. मैं फिलहाल अपने कैरेक्टर और खुद पर फोकस कर रही हूं. ट्रोलिंग पर नहीं.'
ये भी पढ़ें- Moushumi Chatterjee ने राजेश खन्ना को बताया 'घमंडी', बोलीं- अमिताभ बच्चन सक्सेस पाने के बाद बदल गए