Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी अनुपमा की बहू किंजल, सीरियल से ले चुकी हैं विदाई!
Nidhi Shah aka Kinjal: रूपाली गांगुली शो अनुपमा फेम निधि शाह उर्फ किंजल सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 17 में एंट्री कर सकती हैं. निधि ने हाल ही में अनुपमा सीरियल को अलविदा कहा है.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी अनुपमा की बहू किंजल, सीरियल से ले चुकी हैं विदाई! Rupali Ganguly Anupamaa co-star Nidhi Shah aka Kinjal enter Salman Khan show Bigg Boss 17 Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी अनुपमा की बहू किंजल, सीरियल से ले चुकी हैं विदाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/d37640f1be182147fb7f807154278db01700730827929618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan show Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस विवादित रियलिटी शो ने इस सीजन में सभी को अपना दीवाना बना लिया है. शो की टीआरपी शानदार रही है. टीआरपी चार्ट पर ये अनुपमा के करीब रहा है. निर्माताओं ने जल्द ही इस सप्ताह कई एलिमिनेशन का प्लान बनाकर चीजों को मसालेदार बनाने का फैसला किया है.
सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी अनुपमा की बहू किंजल
हफ्ते के बीच में ही इस बार दर्शकों ने नावीद सोले को एलिमिनेट होते हुए देखा, जब दिमाग के घर के सदस्यों ने उन्हें, जिग्ना वोरा और रिंकू धवन को नॉमिनेट किया. दम के घर के सदस्यों, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और खानजादी ने तब फैसला किया कि नावीद को हटा दिया जाना चाहिए.
निधि शाह सीरियल अनुपमा से ले चुकी हैं विदाई!
हाल ही में अनुपमा की बहू किंजल यानि एक्ट्रेस निधि शाह को लेकर खबर है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में एंट्री ले सकती हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अंकिता लोखंडे, सनी आर्या, अनुराग डोभाल, सना रईस खान और जिग्ना वोरा नॉमिनेट हो गए. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा. इन एलिमिनेशन के बाद हमें शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ देखने को मिलेंगी.
बताया जा रहा है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनने के लिए राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली, जहांआरा आलम, अध्ययन सुमन से संपर्क किया गया है. सोनिया बंसल जो बिग बॉस 17 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, उनसे भी अब वाइल्ड कार्ड के रूप में संपर्क किया गया है.
अनुपमा एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर को भी शो के लिए किया गया अप्रोच
इसके अलावा अनुपमा एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब, रिपोर्ट्स के अनुसार एक और अनुपमा स्टार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 17 में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अनुपमा फेम निधि शाह करेंगी बिग बॉस 17 में एंट्री?
निधि शाह उर्फ किंजल ने हाल ही में अनुपमा शो छोड़ दिया. इसमें दिखाया गया था कि किंजल और तोशु अपनी नौकरी के लिए लंदन गए हैं. निधि ने पुष्टि की कि उन्होंने शो छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह साफ नहीं है कि वह शो में दोबारा एंट्री करेंगी या नहीं.
अब ये कहा जा रहा है कि निधि शाह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 17 में एंट्री करेंगी. बता दें कि निधि और तस्नीम ने अनुपमा में मां-बेटी की भूमिका निभाई. हालांकि शो में निधि की एंट्री को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सना रईस खान ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को नहीं सोने दिया साथ, खूब हुई बहसबाजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)