Rajan Shahi Birthday: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रुपाली गांगुली ने उन्हें बर्थडे विश किया है. रुपाली ने राजन के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं और लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है.
रुपाली ने किया बर्थडे विश
रुपाली गांगुली ने पोस्ट किया- 'मेरे डायरेक्टर होने से मेरे प्रोड्यूसर होने तक, आप मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं. ये ट्रांजिशन 24 साल का है और खासतौर पर 4 साल पहले जब से अनुपमा शुरू हुआ. एक्टर के तौर पर मुझे इतना बड़ा प्लेटफॉर्म और पहचान दी. मेरे 10 कदम पीछे खींचने के बाद मुझे 20 कदम आगे बढ़ाने के लिए पुश किया. मुझे मेरी लाइफ के बारे में लगातार सिखाने के लिए. मुझे बच्चे की तरह ट्रीट करने के लिए...मुझे मेरी ताकत दिखाने के लिए...मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए. हमेशा मेरे ऊपर अपना हाथ रखने के लिए...मैं आपकी बहुत बहुत आभारी हूं.'
'अनुपमा अब सिर्फ एक शो नहीं रह गया है. मेरे लिए ये एक इमोशन है जिसे राजन शाही कहते हैं. मैं आपको कभी अपना दोस्त नहीं कह सकती क्योंकि दोस्ती में लाइन ब्लर हो जाती है. और आपके लिए मेरे दिल में जो इज्जत है वो बहुत ज्यादा है. तो मेरे मेंटर और स्टोरीटेलर के मास्टर को हैप्पी बर्थडे. हमेशा खुश रहें.'
बता दें कि अनुपमा में रुपाली लीड रोल निभा रही हैं. शो 4 साल से चल रहा है और चार्टबीट में टॉप पर रहता है. शो में गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे मेल लीड रोल में थे. लेकिन अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. शो में रुपाली पहले मां के रोल में थीं और अब वो दादी का रोल निभा रही हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.