Rupali Ganguly On Controversy: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी सौतेली बेटी ने उनपर कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई पोस्ट भी शेयर किए थे. अब रुपाली गांगुली ने इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है. रूपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन्हें टॉक्सिक और अब्यूसिव कहा था. ईशा अश्विन और उनकी पहली पत्नी सपना की बेटी है. दोनों का साल 2008 में तलाक हो गया था. उसके बाद अश्विन ने साल 2013 में रुपाली से शादी कर ली थी.


इस कंट्रोवर्सी की शुरुआत ईशा के साल 2020 के पोस्ट वायरल होने से हुई थी.  जिसमें ईशा ने रुपाली पर कई आरोप लगाए थे. ईशा ने आरोप लगाया कि रूपाली का अश्विन के साथ अफेयर था, जबकि वह अभी भी उसकी मां से शादीशुदा था. ईशा ने रूपाली पर कंट्रोलिंग और अब्यूसिव होने का आरोप लगाया, उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस ने उन्हें और उनकी मां दोनों को जान से मारने की धमकी दी.


रूपाली ने तोड़ी चुप्पी
रूपाली ने अब इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटररव्यू में इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है. जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि इन सब चीजों ने उन्हें प्रभावित किया. इस पर रूपाली ने कहा- 'अगर मैं कहूं कि नहीं अफैक्ट नहीं होती तो मैं झूठ कहूंगी. ऑफ कोर्स होती हूं. हम इंसान हैं अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर दे तो बुरा लगता है.'


रूपाली ने आगे कहा- जो लोग प्यार करते हैं वो लोग प्यार करते रहेंगे. आप अच्छे काम करते रहो, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी. बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छी हमेशा जीतती है.


बता दें पिछले महीने रूपाली ने ईशा के खिलाफ किए मानहानि के केस में जीत हासिल की. रूपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज किया था.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: मंडे को भी 'पुष्पा 2' का खूब चला जादू, धुआंधार हुई कमाई, 5वें दिन 'स्त्री 2', 'एनिमल' और 'जवान' को चटा दी धूल