The Struggle Of Rupali Ganguly: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में रुपाली गांगुली का एक अलग ही क्रेज है. रुपाली गांगुली के फैंस उनके शोज (Shows) का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज जिस जगह पर है, वहां तक पहुंचने के लिए अदाकारा (Actress) को काफी लंबा स्ट्रगल सफर करना पड़ा है. आइए जानते हैं रुपाली गांगुली के स्ट्रगल (Struggle) के बारे में.


फिल्मों रखा कदम


टीवी की दुनिया की इस अदाकारा ने फिल्मों से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखा था. रुपाली गांगुली को सबसे पहले बाल कलाकार के रूप में 'साहेब' और 'मेरा यार मेरा दुश्मन' देखा गया. इन मूवीज में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने 'अंगारा' के साथ एक आद मूवीज में काम किया. हालांकि रुपाली गांगुली को वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसके लिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.


इन शोज में किया काम


इन फिल्मों में काम करने के बाद रुपाली गांगुली ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया. रुपाली गांगुली ने सबसे पहले 'सुकन्या' में काम किया. इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने कई और शो में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने जब 'संजीवनी' में निगेटिव रोल कर काफी नाम कमाया. 'संजीवनी' में बेहतरीन काम के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद रुपाली गांगुली 'भाभी', 'कहानी घर घर की', 'बिग बॉस 1' और 'अदालत' जैसे कई शोज में नजर आई. हालाकिं इसके बाद भी रुपाली गांगुली को बहुत ही जबरदस्त शो की जरूरत थी.


इस शो से मिला फेम


इन शोज के बाद जब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने टीवी शो 'अनुपमा (Anupamaa)' में काम किया, तो वो घर-घर में मशहूर हुई. इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था. इस शो (Show) के बाद ही रुपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं (Actresses) में शामिल हो गया.


लंबी रही है विक्रांत मैसी की सट्रगल जर्नी, ओटीटी पर रुतबा बनाने से पहले इन मूवीज में भी आ चुके हैं नजर