Rupali Ganguly Outing: अनुपमा में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली सोमवार को अपने पति अश्विन वर्मा के साथ नजर आईं. उन्होंने अपने पति का हाथ पकड़ रखा था, दोनों के बीच काफी करीबी दिखी और अनुपमा की एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज भी दिए. सौतेली बेटी ईशा वर्मा की ओर से लगाए गए आरोपों के बीच पहली बार अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली मीडिया में दिखी हैं. उनके साथ उनका बेटा भी था. 


सौतेली बेटी ने लगाए हैं सनसनीखेज आरोप
अश्विन वर्मा की पहली शादी से बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर अपने पिता के साथ एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और एक कंट्रोलिंग इंसान, परिवार बर्बाद करने जैसे आरोप लगाए हैं. पहले मीडिया में इसे लेकर ईशा का चार साल पहले किया गया पोस्ट वायरल हुआ और फिर उन्होंने कई मीडिया हाउस से बातचीत में अपने बयान पर इस पर पुष्टि की. 






पहली बार दिखीं रुपाली गांगुली 
सौतेली बेटी के इन आरोपों के बीच सोमवार की शाम पहली बार रुपाली गांगुली अपने पति और बेटे के साथ मीडिया में दिखीं. इस दौरान उनकी फैमिली बॉन्डिंग अच्छी दिख रही थी. वो पैपराजी को पोज देते वक्त पति अश्विन वर्मा का हाथ पकड़े और कंधे पर सिर रखे नजर आईं. वहीं, पति अश्विन वर्मा ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था. वहीं दूसरे पोज में पूरा परिवार हाथ जोड़े हुए दिख रहा था. मुंबई में एक थियेटर के बाहर ये नजर आए. 


पति के साथ दिखी बॉन्डिंग
इन आरोपों पर अभी तक रुपाली गांगुली ने कोई जवाब तो नहीं दिया है लेकिन इस दौरान उनकी पति अश्विन वर्मा के साथ काफी क्लोजनेस दिखी. पोज के दौरान वो पति को साइड हग करते हुए नजर आईं. उन्होंने थियेटर के अंदर पैपराजी के लिए सोलो पोज भी दिया. अपनी आउटिंग के लिए निकली रुपाली ने रेड सूट पहन रखा था वहीं उनके पति स्ट्रिप्ड शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में नजर आ रहे थे. 


बता दें कि 2013 में रुपाली और अश्विन की शादी हुई थी. दोनों को एक बेटा भी है. अपनी पहली शादी से अश्विन को दो बेटियां भी हैं. ईशा उनकी छोटी बेटी है जो कि फिलहाल न्यू जर्सी में रहती हैं. 


ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: अजय देवगन को कांटे की टक्कर दे रहे हैं कार्तिक आर्यन, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दोनों का हाल