क्या 'अनुपमा' छोड़ने वाले हैं रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना? प्रोड्यूसर राजन शाही ने बता दिया सच
Rupali-Gaurav Quit Anupamaa: 'अनुपमा' को लेकर पिछले कुछ समय से रूमर्स हैं कि शो में जल्द ही लीप लेने वाले है. जिसके बाद रुपाली और गौरव निकल जाएंगे. हालांकि अब शो के प्रोड्यूसर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
![क्या 'अनुपमा' छोड़ने वाले हैं रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना? प्रोड्यूसर राजन शाही ने बता दिया सच rupali ganguly gaurav khanna to quit anupamaa producer rajan shahi reveals truth क्या 'अनुपमा' छोड़ने वाले हैं रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना? प्रोड्यूसर राजन शाही ने बता दिया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/d98f7ea1af4d2f900e9cefd49b8ca3411724743838905618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly-Gaurav Khanna Quit Anupamaa: रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. अनुज कपाड़िया और अनुपमा की लव स्टोरी दर्शकों के लिए शो को देखने की खास वजह है और आध्या के उनकी लाइफ में आने के साथ सीरियल में बड़े पैमाने पर मोड़ आए. आध्या अनुज और अनु की गोद ली हुई बेटी है. वह उनके अलग होने की वजह बनीं और अब वह उनके साथ आने की वजह बनेंगी.
'अनुपमा' छोड़ेंगे रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना?
वहीं 'अनुपमा' सीरियल को लेकर पिछले कुछ समय से रूमर्स फैल रहे हैं कि शो में जल्द ही लीप लेने वाले है. जिसके बाद रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना निकल जाएंगे. हालांकि अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. राजन शाही ने कहा कि, 'ये खबर पूरी तरह से झूठ है. रुपाली और गौरव दोनों ही शो का हिस्सा हैं और अभी भी सीरियल की कहानी का हिस्सा है. मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाह कहां से आती है. ये एकदम फर्जी खबर है.'
'ये एकदम फर्जी खबर है'
बता दें कि हाल ही में ऐसी अटकलें थीं कि अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभाने वाली ऑरा भटनागर की कहानी में आने वाले लीप की वजह से लीड किरदार बाहर हो सकते हैं. अफवाहें फैल रही हैं कि शो में आध्या के लिए एक नए एक्टर को पेश किया जा सकता है. इसके अलावा ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शिवम खजूरिया लीप के बाद अनुपमा के साथ आध्या के बॉयफ्रेंड बनकर शो में शामिल हो सकते हैं.
View this post on Instagram
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस बात पर भी जोर दिया, 'इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. उनके पास शो छोड़ने का कोई कारण नहीं है. ये फर्जी खबर है. समय-समय पर, कोई न कोई इस बारे में ऐसी कहानियां बनाता रहता है, लेकिन इन सबमें कोई सच्चाई नहीं है, वे दोनों अभी भी अनुपमा का हिस्सा हैं.'
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ से पहले इन हसीनाओं ने एक्टिंग छोड़ चुना बिजनेस, घर बैठे ही कर रहीं करोड़ों में कमाई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)