Rupali Ganguly News: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं. उनका शो अनुपमा छाया हुआ है. रुपाली के शो अनुपमा को इतना प्यार कि ये पीएम नरेंद्र मोदी के नोटिस में भी आ गया. रुपाली गांगुली को पीएम के सोशल मीडिया पेज पर फीचर किया गया. रुपाली वोकल फॉर लोकल का हिस्सा बनी हैं, जिसका वीडियो पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. अब रुपाली ने इस बारे में बात की है. 


इंडिया टुडे से बातचीत में रुपाली ने कहा, 'मेरे लिए पीएम स्टार हैं. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं. वो मेरे हीरो हैं. जब मुझे वोकल फॉर लोकल का हिस्सा बनने का चांस मिला तो मैं बहुत खुश थी. पीएम ने उसे अपने पेज पर शेयर किया तो उन्होंने मेरा चेहरा भी देखा होगा.  मेरे लिए ये बहुत बड़ी चीज है.  मैं अनुपमा को थैंक्स कहना चाहती हूं कि मुझे ये चांस दिया. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे साथ हुआ है. मैं उनके पेज पर कई बार जाती हूं वो वीडियो देखने के लिए. मेरे लिए ये बड़ा मोमेंट है. मैं कभी-कभी सोचती हूं कि काश उन्होंने अनुपमा देखा हो. ये मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट होगी.' 



'शो की वजह से बढ़ी ब्रांड वैल्यू'


इसके अलावा रुपाली ने अनुपमा के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस शो को सभी ने प्यार दिया. बहुत सारे अवॉर्ड्स मिले हैं. जब मैं लोगों से मिलती हूं तो सभी मुझ पर बहुत प्यार लुटाते हैं. 2023 मेरे लिए शानदार साल रहा है. मैंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. तो जब भी शो अच्छा करता है तो ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है.'


शो की बात करें तो बता दें कि फिलहाल अनुपमा अमेरिका में है और अपनी नई जर्नी जी रही हैं.


ये भी पढ़ें- 'पंचक' की रिलीज से पहले बप्पा की शरण में पहुंचीं Madhuri Dixit, पति और दोनों बेटों संग सिद्धिविनायक मंदिर में टेका माथा