रूपाली गांगुली की सास का हुआ निधन, 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
Rupali Ganguly Mother In Law Passed Away: रूपाली गांगुली की सास सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है और दुख जताया.
![रूपाली गांगुली की सास का हुआ निधन, 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल वीडियो Rupali ganguly mother in law sudarshan verma passed away actress shares emotional post रूपाली गांगुली की सास का हुआ निधन, 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/677af7bc3c596b5c06561fe0bc91486517246448149411014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly Mother In Law Passed Away: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने शो अनुपमा को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो के जरिए सभी का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा है. रूपाली गांगुली की सास यानि सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया है, जिससे उनका पूरा परिवार सदमे में है. एक्ट्रेस ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और अपने बेटे के साथ उसकी दादी के बॉन्ड को भी बॉन्ड को भी बताया है.
रूपाली गांगुली ने शेयर किया इमोश्नल वीडियो
रूपाली ने एक श्रद्धांजलि वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दुख मनाते हुए बताया कि उनकी सास का सभी के जीवन में क्या स्थान था. वीडियो में सुदर्शन वर्मा और उनके पोते रुद्रांश के बीच काफी अच्छा बॉन्ड दिखाया गया है. इस वीडियो में रूपाली की सास बिस्तर पर लेटी हुई हैं और अपने पोते को आशीर्वाद दे रही हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘रुद्रांश का पहला बर्थडे उस शख्स के बिना जो शायद उसे मां-बाप से भी ज्यादा प्यार करती थीं. हमेशा से दादी का लाडला रहा है कृष्णा…श्रीमती सुदर्शन वर्मा आपकी कमी हमेशा रहेगी…माता-पिता और दादा-दादी को संजोकर रखें…प्योर..बिना शर्त के शुद्ध आशीर्वाद.’
View this post on Instagram
फैंस ने जताई शोक संवेदना
रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जैसे ही सास के निधन की बात कही तो फैंस उनको सांत्वना देने लगे और शोक संवेदना जताने लगे. लोगों ने इस कठिन समय में उनकी और उनकी सास के लिए प्रार्थना की है, साथ ही परिवार के लोगों को दुख वहन करने और सुदर्शन वर्मा की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की है.
इस वक्त अनुपमा में क्या चल रहा है
बता दें कि इस वक्त रूपाली गांगुली लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा में अनुपमा कपाड़िया बनकर लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. इस वक्त शो में दिखाया जा रहा है कि अनु, आध्या को खोजते हुए मेघा और जय के घर पहुंच जाती है, लेकिन उसे वहां भी उसकी कोई खबर नहीं मिलती है. फिर वहां उसको डूडल पेंटिग दिखती है, जिससे वह समझ जाती है कि आध्या वहीं है. हालांकि अब हाल ही में आईं रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्द ही चार महीने का लीप आने वाला है और रूपाली गांगुली के साथ-साथ गौरव खन्ना लीप के बाद सीरीज से बाहर हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: कभी डिप्रेशन से जूझ रहा था ये एक्टर, फिर विलेन के रोल ने बदल दी जिंदगी, अब 'स्त्री 2' में 'जना' बन जीत रहा दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)