Rupali Ganguly on Casting Couch: रुपाली गांगुली को पॉपुलर शो अनुपमा में देखा जा रहा है. इस शो ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. अनुपमा के रोल में रुपाली घर-घर में छा गई थीं. उनकी जर्नी काफी दिलचस्प और स्ट्रगल से भरी रही है. रुपाली गांगुली ने टीवी से पहले फिल्मों में किस्मत आजमाई थी.
रुपाली ने कई फिल्मों में काम किया. वो मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्म में रोमांस करती भी नजर आईं. उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'अंगारा' में साथ काम किया था. लेकिन फिल्मों में रुपाली की जर्नी अच्छी नहीं रही. उन्हें फिल्मों में सक्सेस नहीं मिली. इसीलिए उनके फिल्मी करियर को फ्लॉप कंसीडर किया जाता है. अब एक्ट्रेस ने इस पर बात की है. उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी रिएक्ट किया है.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं रुपाली गांगुली
पिंकविला से बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा, 'मैंने फिल्मों में अच्छा परफॉर्म नहीं किया. उस समय इंडस्ट्री में मुख्य रूप से कास्टिंग काउच मौजूद था. हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ा हो लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा. और मैंने ये चूज न करने का फैसला लिया. इसलिए, आपको असफल माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं.'
अनुपमा को लेकर क्या बोलीं रुपाली गांगुली?
इसके अलावा रुपाली गांगुली ने राजन शाही के लिए आभार जताया है. रुपाली ने राजन शाही के शो अनुपमा के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं उस समय खुद को छोटा फील करती थी, लेकिन अनुपमा की वजह से मुझे बहुत गर्व है. इस शो ने मुझे वह मुकाम दिया जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था. ये लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस है.'
बता दें कि पिछले कुछ समय से अनुपमा की टीआरपी में कमी आ रही थी. अब मेकर्स ने शो में नई फैमिली इंट्रोड्यूस करने का प्लान किया है. शो में कोठारी फैमिली देखने को मिलगी.