Rupali Ganguly को कैसे मिला अनुपमा? एक्ट्रेस ने बताई ऑडिशन के समय की कहानी
Rupali Ganguly's Anupamaa: रुपाली गांगुली अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं. शो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है.
Rupali Ganguly's Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा फैंस के फेवरेट शोज में से एक है. दोनों की जोड़ी को भी काफी सराहा जाता रहा है. अनुपमा के रोल से रुपाली गांगुली घर-घर में पॉपुलर हुईं. इस शो ने उनके करियर को ऊंची उड़ान दी. लेकिन आपको पता है कि रुपाली को ये शो कैसे मिला?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- वो जब इंदौर राकेश बेदी के साथ एक प्ले के लिए गई थीं तब उन्हें एक फोन कॉल आया. उस वक्त वो महाकाल मंदिर में बैठी थी. ट्रस्टी, प्ले के कास्ट मेंबर के साथ डिनर कर रही थीं, जब उन्हें कॉल आया.
जब अनुपमा के मेकर्स ने किया रुपाली को कॉल
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं पता था कि ये क्या था. मुझे रोल बहुत पसंद आया था और मैंने सेल्फ टेस्ट ऑडिशन भेजा था. मैं जब मंदिर में बैठी थी तो उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते है. तो मैंने उन्हें कहा कि मैं इस वक्त इंदौर में हूं और दो दिन के बाद मिलती हूं.
इसके बाद रुपाली ने मेकर्स से मुलाकात की और ऑडिशन भी दिया. बता दें कि इस रोल के लिए एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी को भी अप्रोच किया गया था. एमी ने ऑडिशन भी दिया था. लेकिन मेकर्स को रुपाली की ऑडिशन ज्यादा अच्छा लगा तो उन्होंने रुपाली को ही इस रोल के लिए फाइनल कर दिया.
शो में रुपाली के रोल की बात करें तो शुरुआत में ये एक डरी-सहमी हाउस वाइफ का किरदार था, जिसका पति उसे धोखा दे रहा था. बच्चे भी उसे प्यार और इज्जत नहीं देते थे. हालांकि, धीर-धीरे ये किरदार इवॉल्व हुआ और अनुपमा एक सशक्त महिला बनीं. फिलहाल अनुपमा अमेरिका में हैं. वो यहां एक रेस्टोरेंट में कुक है और साथ में एक यूट्यूब चैनल भी चलाती है. अनुपमा बेहद अच्छा डांस भी करती हैं.
शो की कहानी की बात करें तो इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज की सच्चाई श्रुति के सामने आ गई है. श्रुति अनुज का घर छोड़कर जाने वाली है. वहीं आध्या अनुपमा से नफरत करती है और अनुज और श्रुति की शादी करवाना चाहती है. अब आने वाले में देखना होगा कि अनुपमा और अनुज एक होते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- Vikrant Massey और शीतल ठाकुर ने यूं सेलिब्रेट की अपनी सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक