Rupali Gangly Unknown Facts: रुपाली गांगुली ने अनुपमा (Anupamaa) बनकर घर-घर में अपनी एक पहचान बना ली है. इतना ही नहीं बल्कि वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में भी शामिल हो चुकी हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रुपाली को काफी उतार चढ़ाव देखना पड़ा.
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने अपनी लाइफ से जुड़े एक किस्से को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वजन बढ़ जाने की वजह से उन्हें लोगों से कैसे-कैसे ताने सुनने पड़ते थे. वैसे तो रुपाली बिल्कुल फिट हैं और इंडस्ट्री में उनका एक अलग ही नाम है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं रुपाली से जुड़ी खास बातें...
बहुत सी महिलाओं का वजन प्रेग्नेंसी के बाद बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है. साल 2015 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस का वजन बढ़ गया था. एक इंटरव्यू में रुपाली (Rupali) ने खुद बताया था कि उनका वजन पहले 58 किलो हुआ करता था लेकिन डिलीवरी के बाद उनका वजन 86 किलो हो गया. ऐसे में रुपाली जब घर से बाहर निकला करती थीं तो हर कोई यही कहता था कि अरे कितनी मोटी हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि बढ़ते वजन की वजह से उन्हें खूब ताने सुनने पड़ते थे जिसकी वजह से उन्हें काफी बुरा लगता था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले एक एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज किया करती थीं लेकिन बाद में उनकी फीस 3 लाख हो गई.
ये भी पढ़ें:- Dada Saheb Phalke Award: आशा पारेख को दिया जाएगा 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड', जानें अब तक किन हस्तियों को मिला है ये सम्मान
रुपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग में अनुपमा के बाद काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. देखा जाए तो रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम ही उन लोगों को जवाब देने के लिए काफी है जो उन्हें ताना मारा करते थे. इंस्टाग्राम पर रुपाली को 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रुपाली ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है. सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी रुपाली अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में रुपाली का जादू नहीं चल पाया. रुपाली ने अपने बेटे के जन्म के बाद करियर में ब्रेक भी ले लिया था.
ये भी पढ़ें:- Sapna Chaudhary Video: पिया जी से सोने की तगड़ी मांग रही हैं सपना चौधरी, वीडियो में दिखा सिंगर का दिलकश अंदाज