Rupali Gangul On World Environment Day: अनुपमा शो की स्टार रुपाली गांगुली एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बहुत अच्छी और जागरूक इंसान भी हैं.   हाल ही में रुपाली गांगुली ने खुलासा कर बताया कि वे खुद से जितना हो सके नेचुरल सोर्से को बचाने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस ने रिवील किया कि काफी वक्त पहले ही रुपाली शॉवर बाथ लेना बंद कर चुकी हैं.


रुपाली ने क्यों बंद कर दिया शॉवर बाथ


रुपाली गांगुली का मानना है कि एक सुधार की शुरुआत खुद से होती है. एक्ट्रेस ने बताया कि वे शॉवर बाथ लेना पूरी तरह से बंद कर चुकी हैं. ऐसे में वे बाल्टी और जग से नहाना प्रिफर करती हैं. इतना ही नहीं जब वे किसी 5 स्टार होटल में भी जाती हैं और वहां रुकती हैं तो स्पेशली स्टाफ से फोन कर बाल्टी और जग मंगवाती हैं. ताकि उनकी वजह से पानी ज्यादा वेस्ट न हो.


एचटी के मुताबिक रुपाली गांगुली ने कहा- 'मैं पुरानी कहावत में विश्वास रखती हूं, हमारे प्लैनेट के पास वो सब है जिसकी हमें जीने के लिए जरूरत है.लेकिन ये सब कुछ किसी के लालच के लिए काफी नहीं है. हर कोई यहां ग्रीडी है. हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या गलत एग्जांपल सेट कर रहे हैं. हमें हमेशा देखते रहना चाहिए कि हम क्या वेस्ट कर रहे हैं. जब आप एक बार इस बारे में सोचना शुरू कर देंगे तो आप एक इंसान होने के नाते इस बारे में सोचते हुए अपनी तरफ से कदम उठाना शुरू कर देंगे.'


क्या बोलीं रुपाली गांगुली


रुपाली ने आगे बाताया कि 'मैं शॉवर से नहाना कब से बंद  कर चुकी हूं. अब मैं बाल्टी का इस्तेमाल करती हूं. ये बहुत पानी बचाता है. मैं जब शहर से बाहर भी जाती हूं तो होटल में बाल्टी ही मांगती हूं. हालांकि कभी कभी ये थोड़ा अंबेरेसिंग हो जाता है लेकिन कोई नहीं. मैं अपने पुराने कपड़े भी फेंकती नहीं हूं. मैं अपने स्टेटस के लिए गाड़ियां नहीं बदलती. वो बस मेरी जरूरत है. ये आपकी मेहनत की कमाई है इसे ऐसे ही वेस्ट न करें कि हर 2 -4 साल में आप कार्स भी बदल रहे हैं. बस तब ही कार्स यूज करें जब आपको सख्त जरूरत हो. ये सब किसको दिखाना है.'


ये भी पढ़ें : 'मिर्जापुर 3' को लेकर बड़ी अपडेट! सीजन 3 में 'मुन्ना भैया' की मौत का बदला लेने के लिए 'गुड्डू पंडित' और 'गोलू गुप्ता' से भिड़ेंगी 'माधुरी यादव'