Rupali Ganguly on Quitting Anupamaa: क्या सच में रुपाली गांगुली छोड़ रही हैं अनुपमा? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं उनके साथ लड़ाई करूंगी'
Rupali Ganguly on Quitting Anupamaa: रुपाली गांगुली अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं. हालांकि, कुछ समय पहले खबरें आईं कि वो अनुपमा छोड़ रही हैं.
Rupali Ganguly on Quitting Anupamaa: अनुपमा टीवी का मोस्ट सक्सेसफुल शो रहा है. शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में रही हैं. उनके कैरेक्टर का नाम अनुपमा था. इस शो में सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स भी रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी में कमी देखने को मिल रही है. शो में लीप के बाद कई एक्टर्स ने शो छोड़ दिया और कई नए स्टार्स की शो में एंट्री हुई. हाल ही में मेकर्स ने शो में राही का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया था.
अब इसी बीच एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो छोड़ने को लेकर खबरें आईं. उनके शो छोड़ने की खबरों से फैंस का उदास हो गए. अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
रुपाली गांगुली छोड़ रहीं अनुपमा?
रुपाली ने कहा, 'लोगों के पास ओवरएक्टिव इमेजिनेशन है. लेकिन मेरे और शो के बारे में बात करने के लिए थैंक्यू. मैं क्या कह सकती हूं? सबकी अपनी कोर होती है और मैं ग्रेटीट्यूड में विश्वास रखती हूं. राजन जी जो भी मुझे दिया मैं और मेरे पति उसमें विश्वास रखते हैं-पहचान, प्लेटफार्म और पॉजिशन. मैं इसे कभी भी वापस नहीं लौटा पाऊंगी. अनुपमा मेरे लिए सिर्फ शो नहीं है ये इमोशन हैं. मेरा घर है, मेरा दूसरा घर. यूनिट फैमिली की तरह बन गई है. तो क्या कोई भी अपना घर और परिवार छोड़ता है? और भगवान न करें कभी ऐसा हो.'
'अगर राजन जी कहें कि उन्हें मेरी अब जरुरत नहीं है शो में तो शायद मैं उनके साथ लड़ाई करूं, उनसे बहस करूं कि प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दो. मैंने इस शो का गेट खोला है और अंत तक इस शो का हिस्सा रहूंगी. अगर मुझे मुश्किलें भी झेलनी पड़ी तो भी मैं ये शो नहीं छोड़ूंगी. अनुपमा ने रुपाली गांगुली को बनाया है. तो जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं ये सब बेकार है. जो लोग भी मुझे सपोर्ट करते हैं प्लीज अनुपमा देखते रहिए. '
वहीं शो के मेकर राजन शाही ने इन खबरों पर कहा- 'हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.'
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2' ने पांचवें शनिवार की दमदार कमाई, फिर भी 1200 करोड़ कमाने से चूकी