'मुझे गर्व है कि मैं 'अनुपमा' का हिस्सा हूं...लोग इन मुद्दों पर बात करने से कतराते हैं'- रूपाली गांगुली
Anupamaa : रूपाली गांगुली हर मुद्दों पर खुलकर बात करने वाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कहा मुझे अपने डायरेक्टर पर गर्व है जो चाइल्ड एक्टर पीड़ित से लेकर और भी मुद्दों को अपने शो के जरीए उठाते हैं.
Anupamaa: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), जो इन दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) शो में मुख्य किरदार निभा रही हैं. जहां 'अनुपमा' चाइल्ड एक्टर पीड़िता को न्याय के लिए उसकी लड़ाई लड़ने में मदद कर रही है.वहीं एक्ट्रेस का कहना है किइस तरह के मुद्दों को उठाना काफी अहम है और वह एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुशकिस्मत हैं जो एक मजबूत संदेश देने की कोशिश कर रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा हूं, जो उन मुद्दों को उठाता है, जिनके बारे में बात करने से लोग कतराते हैं. लोग तरह-तरह के विषयों को छिपाना चाहते हैं और उन्हें भूल जाते हैं, मुझे खुशी है कि हम ऐसे मुद्दों को उठा रहें हैं, जिसे आगे लाने की जरूरत है, मेरे डायरेक्टर में इस तरह के विषय को चुनने की बहुत हिम्मत है.''
इन शो में काम कर चूकी की अनुपमा
रूपाली (Rupali) ने अभी तक, ''साराभाई वर्सेज साराभाई'' (Sarabhai vs Sarabhai) , ''संजीवनी'' (Sanjivani), ''बा बहू और बेबी'' और कई अन्य शो में काम की हैं और इसके साथ ही घर-घर में जाना जाने वाला नाम बन गई हैं, वहीं एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि, इन दिनों ड्रामा में चल रहे ट्रैक में लोगों को खुलेपन के महत्व को समझने के लिए और प्रेरित करने के लिए है, इस तरह के दुर्व्यवहार के बारे में क्यों छुपाए, इसे कोई समस्या हल नहीं होने वाली है.''
खुलकर हर मुद्दो पर बात करें
जिसके बाद एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''इस विषय को लाने के पीछे विचार यह था कि इस तरह की चीजें सालों से हो रही हैं ,लेकिन अभी भी इस तरह की चीजों के बारे में बात करना हमारे वर्तमान समय में नाटक दिखाने के साथ वर्जित माना जाता है, हम चाहते हैं कि लोग इस तरह की चीजों के बारे में बात करने में सहज हों और खुलकर बात करें.''