Tv Stars celebrated 75th Independence Day: पूरे देश में इस वक्त आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस बार 75वें स्वत्रंता दिवस पर हर घर तिरंगा मुहीम शुरू की है जिसमें आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटीज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. भारत हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है ताकि देश की आजादी को दिलों में संजो के रखा जा सके. 15 अगस्त 1947 को, भारत को ब्रिटिश सत्ता की कैद से आजादी मिली थी. देश हर साल इस दिन को बहुत ही गर्व और उल्लास के साथ मनाता है. इस बीच बड़े-बड़े टीवी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी हैं. इसमें नील भट्ट, संगीता घोष, नीती टेलर समेत कई सितारों शामिल हैं. सेलिब्रिटीज ने इस मौके पर अपने घर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गुम है किसी के प्यार में अभिनेता नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तिरंगे झंडे के साथ एक वीडियो साझा किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, '75वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. #हरघरतीरंगा #तिरंगा"
करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तिरंगे झंडे की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड की.
खतरों के खिलाड़ी 12 की में नजर आ रहीं अभिनेत्री सृति झा (Sriti Jha) ने लोगों को आजादी के जश्न की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं नागरिकों की सुरक्षा के लिए सीमा पर लड़ने वालों, स्वास्थ्य कर्मियों और देश को शांतिपूर्ण बनाने वाले सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं."
लॉक-अप स्टार पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने तिरंगे के साथ फोटो अपलोड की और मेरा तिरंगा मेरी शान लिखकर लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभाकामनाएं दीं.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया और सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमें किसी भी चीज और विचार से भारत देश का बंटवारा नहीं करने देना चाहिए."
टीवी अभिनेता और खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट मोहित मलिक (Mohit Malik) हाथ में तिरंगा धामे हर घर तिरंगा गाने पर भागते नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा आजादी का मतलब होता है जो हम हैं, जो हम बनना चाहते हैं, भारत एक ऐसा देश हैं जो सबसे ज्यादा विविधताओं से बना है लेकिन जब देश के लिए प्यार जाहिर करने की बारी आती है तो सब एक हो जाते हैं. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
उडारियां में फतेह विर्क की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को आजादी दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "मैंने हमेशा स्कूल में अपने दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया है. झंडा फहराने के बाज हम सब राष्ट्रगान गाते थे. 'उड़ारियां' के सेट पर भी, हम इस दिन को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं, और हर कोई तिरंगा से मिलते-जुलते कॉस्ट्यूम पहना है. इस शुभ अवसर पर, मैं सभी को 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं' देता हूं.
स्वर्ण घर में स्वर्ण बेदी की भूमिका निभाने वाली संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) ने आजादी के जश्न पर एक बड़ा संदेश दिया, "हर साल स्वतंत्रता दिवस मेरे जीवन में एक विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह मुझे मेरे बचपन की यादों में ले जाता है, जब स्कूल में झंडा फहराने सब इकट्ठा होते थे. 'स्वर्ण घर' के सेट पर एक दिन की छुट्टी है और मैं अपनी बेटी देवी के पास जाने और उसके साथ इस दिन को मनाने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं अपने सभी महान राष्ट्रीय नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. भारत के सभी नागरिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद."
गुम हैं किसी के प्यार में अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने तिरंगा फहराते हुए आजादी का जश्न मनाया. वह व्हाइट सूट में इस दिन बड़े कूल अंदाज में हंसती-खिलखिलाती दिखीं.
टीवी की स्टार अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर आजादी का जश्न मनाया. उन्होंने देश से जुड़े कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए एक क्विज वीडियो शेयर किया.
अनुपमा स्टार कास्ट ने भी सोशल मीडिया पर आजादी के 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर जमकर जश्न मनाया. मदालसा शर्मा, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना तिरंगे को स्लैयूट करते हुए कई तस्वीरें साझा की.