Anupama: क्या वाकई खत्म हो जाएगा अनुज कपाड़िया की छोटी अनु का रोल? रियल मम्मी ने बताया सच
Asmi Deo Praise Gaurav Khanna: अनुपमा में असमी देव गौरव खन्ना की बेटी छोटी अनु का रोल निभा रही हैं. शो में गौरव और असमी की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.

Asmi Deo Praise Gaurav Khanna: टीवी अनुपमा को लेकर खबरें हैं कि शो में 5 साल की लीप आने वाला है. ऐसे में खबरें हैं कि शो में छोटी अनु का रोल भी खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है. हालांकि, अनुपमा के अमेरिका जाने की खबर ऑफिशियल हो गई है.
शो में चाइल्ड आर्टिस्ट असमी देव छोटी अनु का रोल प्ले कर रही हैं. वो शो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की बेटी के किरदार में हैं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, असमी की मां दीपिका देव ने शो में असमी का रोल खत्म होने की खबरों को नकारा है.
असमी देव की मम्मी ने किया रिएक्ट
उन्होंने कहा, 'हम पिछले 1 साल से लीप के बारे में सुन रहे हैं. हम भी लीप के बारे में जानना चाहते हैं, ताकि हम भी असमी के लिए आगे की प्लानिंग कर सकें. हालांकि, अभी तक हमें ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है इसे लेकर. फिलहाल असमी अनुपमा की शूटिंग एंजॉय कर रही है.'
असमी ने बताए फेवरेट को-एक्टर्स
वहीं असमी ने भी शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और मुस्कान बामने के साथ अपने बॉन्ड को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे फेवरेट एक्टर्स के साथ शूट करके मजा आ रहा है. जब मेरा शूट नहीं होता है तो मैं बोर हो जाती हूं. क्योंकि फिर स्कूल जाना होता है और सिर्फ दोस्तों के साथ खेलना होता है. जब भी मैं सेट पर पहुंचती हूं तो मैं सबसे पहले रुपाली मैम से मिलती हूं. मैं रोजाना जाकर चेक करती हूं कि वो अपने कमरे में क्या कर रही हैं. मुझे मुस्कान दीदी के साथ खेलना भी पसंद हैं. गौरव सर मेरा गणित का होमवर्क कराते हैं. वो अच्छे टीचर हैं. मैं सभी एक्टर्स के साथ एंजॉय करती हूं, लेकिन रुपाली मैम, गौरव सर और मुस्कान दीदी के साथ ज्यादा अच्छा बॉन्ड है.'
ये भी पढ़ें- थिएटर में नहीं देख पाए नोलन की 'ओपेनहाइमर' तो ना करें मलाल, अब ओटीटी होगी रिलीज, जानें कब और कहां देखें फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

