Anupamaa Spoiler: अनुज-अनु की बढ़ती नजदीकियां देख श्रुति हुई आगबबूला, डिंपी को पकड़ने आएगी पुलिस, शो में आएगा नया मोड़
Anupamaa Spoiler Update: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की बढ़ती नजदीकियां देख श्रुति को डर लगने लगेगा. इसीलिए वो अनुज से शादी करने के लिए इंडिया आने का प्लान बना रही है.
![Anupamaa Spoiler: अनुज-अनु की बढ़ती नजदीकियां देख श्रुति हुई आगबबूला, डिंपी को पकड़ने आएगी पुलिस, शो में आएगा नया मोड़ Rupali Ganguly show Anupamaa Spoiler Shruti plans to marry Anuj at Titu and Dimpy wedding Anupamaa Spoiler: अनुज-अनु की बढ़ती नजदीकियां देख श्रुति हुई आगबबूला, डिंपी को पकड़ने आएगी पुलिस, शो में आएगा नया मोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/c4f5f5050767a76b2c65823c3aad31551718272663217618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' लगातार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहता है. इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी से सभी का ध्यान खींचा है. खैर अब शो चर्चा में है क्योंकि अनुज को पता चला कि अनुपमा अभी भी उससे प्यार करती है. टीटू और डिंपी की शादी के लिए अनुज और अनुपमा इंडिया आते हैं. हालांकि श्रुति अनुपमा और अनुज के बारे में सोचकर काफी गुस्सा हो रही है. वह परेशान हो जाती है और आध्या को लगातार फोन करती रहती है.
अनुज-अनु की बढ़ती नजदीकियां देख श्रुति हुई आगबबूला
अनुपमा के मौजूदा एपिसोड में श्रुति आध्या से अनुज-अनु पर नजर रखने के लिए कहती है. वहीं, दूसरी ओर अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के करीब आते हैं, लेकिन अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. देविका जो अनुपमा की दोस्त है, अनु को ये कबूल कराने की कोशिश करती है कि वह अभी भी अनुज से प्यार करती है. इस बीच अनुपमा का प्यार का इजहार अनुज सुन लेता है और इमोशनल हो जाता है.
View this post on Instagram
राजन शाही के शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा के साथ फिर से जुड़ना चाहता है, लेकिन वह श्रुति के लिए भी परेशान है जिसे वह प्यार नहीं करता है. श्रुति जो अमेरिका में है, अनुज को याद कर रही है और उसकी शर्ट ले लेती है. वह अनुज समझकर शर्ट को गले लगा लेती है. उसे अनुज की एक डायरी मिलती है और उसमें अनुपमा का गजरा दिखता है. उसे पता चलता है कि अनुज अभी भी अनुपमा से प्यार करता है.
डिंपी को पकड़ने आएगी पुलिस
अनुज की डायरी में अनु का गजरा देखकर श्रुति परेशान हो जाती है और उसे अनुपमा के हाथों अनुज को खोने का डर होता है. वह टीटू और डिंपी की शादी में अनुज से शादी करने का प्लान बना रही है. वह इंडिया जाकर शादी में शामिल होने का मन बना रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज श्रुति से शादी करेगा? इधर दूसरी तरफ शादी से पहले ही पुलिस डिंपी को पकड़ने के लिए आ जाती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: 'कुंडली भाग्य' फेम ये एक्टर लेगा अनिल कपूर के शो में एंट्री! इन टीवी स्टार्स को देगा कड़ी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)