इंडस्ट्री से मायूस होकर एक्टिंग छोड़ चुकी थीं Rupali Ganguly, फिर इस शख्स की एंट्री से बदल गई 'अनुपमा' एक्ट्रेस की लाइफ
Rupali Ganguly On Quitting The Industry: आज रुपाली अनुपमा बन कर घर-घर में फैंस के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन रुपाली गांगुली की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी.
Rupali Ganguly Open Up About The Best Man In Her Life: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने आज एक मुकाम हासिल कर लिया है. एक्ट्रेस टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. लेकिन अगर रुपाली की जिंदगी में वो दिन न आया होता तो वह हमारे सामने 'अनुपमा' बन कर नहीं आ पातीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन जो बना लिया था.
जी हां, रुपाली गांगुली खुद इस बारे में बताती हैं. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा स्टार ने बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आ गया था जब वे इंडस्ट्री से काफी मायूसी साथ ले आई थीं और उन्होंने मन बना लिया था कि अब वह एक्टिंग नहीं करेंगी. उन्हों ने बकायदा एक्टिंग छोड़ दी थी. फिर एक दिन उनके पास एक ऐड का ऑफर आया, जिसने उनकी जिंदगी पलट दी.
आज जो भी हूं पति की वजह से..
रुपाली गांगुली ने अपनी सक्सेस का श्रेय पति अश्विन को देते हुए कहा- 'मेरी जिंदगी में मैं आज जो भी हूं अश्विन की वजह से. उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. साल 2000 में मुझे उनसे प्यार हुआ था. मुझे नहीं पता कि वो मुझे प्यार करते थे या नहीं पर उन्होंने मुझे मॉडल के तौर पर कास्ट किया था. उस वक्त मेरे पास काम नहीं था. उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं क्या नहीं.'
View this post on Instagram
जब ऐड ने बदल दी रुपाली गांगुली की दिशा, इस खास शख्सियत से हो गई मुलाकात
रुपाली गांगुली ने बताया- 'मुझे उस वक्त नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए. मेरे पास काम नहीं था. मैं केटरिंग कॉलेज में थी, इसके बाद मैंने पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की. फिर मैंने एक्टिंग छोड़ दी. मैं इंडस्ट्री से काफी मायूस हो गई थी. फिर मुझे एक ऐड फिल्म में काम करने का ऑफर आया. मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये क्या अमेरिकन ऐड है. उस वक्त अश्विन उस ऐड के मेकर थे, वहीं अशोक मेहता DOP थे. अब मैं इस ऐड को पाकर खुश तो थी क्योंकि मैं अशोक मेहता के फ्रेम में आना चाहती थी. तभी मेरी जिंदगी में अश्विन की एंट्री भी हो गई.'
अनुपमा स्टार ने बताया- 'उस वक्त इंडस्ट्री से मेरा मोह खत्म हो गया था तब अश्विन वहां थे जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया. जब मैं कुछ कहती थी कि ये सीन शायद सही न हुआ हो, तो वह कहते थे तुम बेस्ट एक्ट्रेस हो.तुम बहुत खूबसूरत हो, मेरी मां मुझपर बहुत प्राउड करती हैं. मेरे पिता मुझपर बहुत गर्व करेंगे. उन्होंने मुझे एक बहुत बहतरीन इंसान बनाया है.'
ये भी पढ़ें : जब सुदेश लहरी को 50 हजार की जगह मिली 15 हजार की पेमेंट! 'The Kapil Sharma Show ' कॉमेडियन ने शेयर किया किस्सा