Rupali Ganguly के पति को नहीं पसंद है ये बात, बेटा भी नहीं देखता है शो
Rupali Ganguly Life: रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस शामिल हो चुकी हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लग गया. दरअसल शादी के बाद रुपाली ने ब्रेक ले लिया था.
Rupali Ganguly Unknown Facts: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में रुपाली गांगुली ने अनुपमा की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. टीवी पर रुपाली गांगुली बेशक सीधीसाधी नजर आती हों, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ही ग्लैमरस हैं.
साल 2013 में अनुपमा ने अपने बॉयफ्रेंड अश्विन वर्मा संग सात फेरे ले लिए. रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा (Ashwin Verma) एक बड़े बिजनेसमैन हैं. अश्विन को फिल्मी दुनिया की चकाचौंध बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अश्विन से शादी करने के बाद रुपाली ने एक्टिंग छोड़ दी थी और घर की जिम्मेदारी को संभाल ली थी.
इस कपल का एक बेटा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने शादी के सात साल बाद अनुपमा से एक बार फिर कमबैक किया. सबसे मजेदार बात तो ये है कि एक्ट्रेस का खुद का बेटा उनका सीरियल नहीं देखता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली के बेटे को ये नहीं पता है कि उनकी मां एक्ट्रेस है.
अनुपमा में रुपाली की भूमिका लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं शो को हिट कराने के लिए रुपाली कड़ी मेहनत करती हुई नजर आती हैं. रुपाली गांगुली की कड़ी मेहनत ही है कि वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. जी हां जब शुरुआत में रुपाली गांगुली को अनुपमा के लिए कास्ट किया गया था तो वो प्रति एपिसोड डेढ़ लाख के करीब चार्ज किया करती थीं.
ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan में बार-बार नाम लेने को लेकर Alia Bhatt ने दी थी करण को सलाह, कहा- ये थोड़ा ज्यादा...
कमाई के मामले में रुपाली ने मेल एक्टर्स को पछाड़ा
अब उनकी फीस 3 लाख के करीब हो चुकी है. शो के मेल एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को भी रुपाली से कम सैलरी मिलती है. दरअसल सुधांशु और गौरव प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रुपाली कमाई के मामले में अब मेल एक्टर्स से भी आगे निकल चुकी हैं. बता दें शादी से पहले 12 साल तक अश्विन और रुपाली दोनों दोस्त थे. पहली बार जब रुपाली ने बतौर मॉडल अश्विन के एक विज्ञापन में काम किया था तो दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों को इस बात का एहसास बहुत बाद में हुआ कि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें:- Vadodara Stampede Case में सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, 'इसमें Shah Rukh Khan की क्या गलती थी?'