'सुपर डांसर चैप्टर 3' का खिताब छह साल की सबसे छोटी कंटेस्टेंट रूपसा बताब्याल ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था. शो की एक्सप्रेशन क्वीन मानी जाने वाली रूपसा इस सीजन की शुरुआत से ही अपनी शैतानियों और डांस को लेकर तारीफें बटोर कर अच्छा फैन बेस बना चुकी थीं. रूपसा के बादव निशांत इस सीजन के रनर अप रहे.


रूपसा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. रूपसा को ईनाम के तौर पर 'सुपर डांसर चैप्टर 3' की ट्रॉफी और 15 लाख रुपए मिले हैं. वहीं, टॉप 7 कंटेस्टेंट्स को एक-एक लाख रुपए बतौर ईनाम दिया जाएगा. फिनाले में सभी पांच फाइनिलिस्ट ने मेरा वाला डांस गाने पर परफॉर्मेंस दिया. सोशल मीडिया पर रूपसा की जीत का जश्न उनकी खास तस्वीरों को शेयर कर मनाया जा रहा है.


VIDEO: शर्लिन चोपड़ा बेहद बोल्ड अंदाज में कर रही हैं वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को चीयर, यहां देखिए इनका वीडियो





आपको बता दें कि फैंस का दिल और इस शो को जीतने के बाद रूपसा ने कहा, "मैं सुपर डांसर 3 की विनर बनने पर बहुत खुश हूं. मैं डांस करती रहूंगी, क्योंकि मुझे ये पसंद है. अब मैं अपने घर कोलकाता जाकर परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं." रुपसा के साथ टॉप पांच फाइलिस्ट जयश्री, तेजस, रूप्सा, सक्षम और गौरव थे.


In Pics: शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं ब्रूना अब्दुल्लाह, खूबसूरत अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप





सुपर डांसर 3 में जज शिल्पा शेट्टी ने भी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. शिल्पा शेट्टी ने भरनााट्यम किया. ये पहली बार है जब शिल्पा शेट्टी ने टीवी में भरतनाट्यम डांस परफॉर्मेंस दी है.शिल्पा शेट्टी ने चेन्नई एक्सप्रेस के गाने तितली और एबीसीडी के मुकाबला और भारत के गाने इत्थे आ पर परफॉर्मेंस दिया.


'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ छोटे परदे की इस मशूहर अभिनेत्री ने किया है बॉलीवुड डेब्यू... अब कही ये बड़ी बात





शिल्पा की परफॉर्मेंस पर अनुराग बसु ने कहा कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करनी चाहिए. वहीं, अनुराग बसु ने कहा कि गीता कपूर कभी भी फिल्म बनाए तो वो उसमें शिल्पा शेट्टी को जरूर कास्ट करें.


VIDEO: एयरपोर्ट पर हॉट अंदाज में पहुंचीं मौनी रॉय, सामने आई जबरदस्त तस्वीरें और वीडियोज





ग्रैंड फिनाले में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया और जावेद अली आए. जावेद अली और हिमेश रेशमिया ने भी परफॉर्मेंस भी दी. रूपसा की जीत पर शिल्पा ने कहा कि वह ये खिताब जीतने की हकदार थी.


Yoga Day पर महिका शर्मा ने पोस्ट की अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर, साथ ही मिलवाया अपने हॉट और नॉटी योगा टीचर से





शिल्पा शेट्टी के मुताबिक रूपसा ने हफ्ते दर हफ्ते बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही थीं. शो के दौरान शिल्पा शेट्टी ने रुप्सा के पैरों को चूम कर उनका हौसला बढ़ाया. सुपर डांसर पिछले पांच महीने से चल रहा था.


Too Hot To Handle: राखी सावंत ने योगा दिवस पर पोस्ट की अपनी बेहद बोल्ड योगा की तस्वीरें, यहां देखिए