VIDEO: रूपसा की परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह गए सलमान-कैटरीना, कही दी ये बात
'भारत' का प्रमोशन करने सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर पहुंचे सलमान-कैटरीना छोटी सी कंटेस्टेंट रूपसा की परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह गए.
सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में ये दोनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचे. शो का नया प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. प्रोमो में साफ है कि सलमान खान 6 साल की रूपसा का डांस देखकर शॉक्ड रह गए. सलमान खान ने रूपसा के डांस को देखकर स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. वहीं कटरीना कैफ ने रूपसा संग डांस चैलेंज एक्सेप्ट किया.
Tiny but so TALENTED! Rupsa & Nishant are bringing their A game this weekend! So tune in to #SuperDancerChapter3, Sat-Sun, at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/S1iWQkV4tC
— Sony TV (@SonyTV) May 29, 2019
इस दौरान रूपसा कटरीना कैफ के हिट नंबर अफगान जलेबी पर डांस करते नजर आ रही हैं. ये डांस देखकर सलमान खान कहते हैं, "ये क्या हो रहा है. ये छोटी सी बच्ची तो हीरोइन की तरह डांस करती है. मैं तो शॉक्ड हो गया हूं." रूपसा का डांस देखने के बाद कटरीना भी उनके साथ डांस करने स्टेज पर आती हैं. लेकिन जितनी तेजी से रूपसा डांस करते नजर आती हैं, उसे कटरीना कैफ के लिए करना मुश्किल नजर आ रहा है.
Ready for an EPIC dance-off? RUPSA & TEJAS are ready with their jaw-dropping moves to blow your minds! So tune in to #SuperDancerChapter3, Sat-Sun, at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/gUkiVe977l
— Sony TV (@SonyTV) May 29, 2019
आपको बता दें कि सुपर डांसर चैप्टर 3 का ये एपिसोड शनिवार को टेलीकास्ट होने वाला है. सलमान कैटरीना की ये फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं.