Lockdown के बीच पिता बने ये एक्टर, कहा- हॉस्पिटल जाते समय डर लगा कि पुलिस रोक न ले
कोरोना लॉकडाउन के बीच एक्टर रुसलान मुमताज के घर नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है. रुस्लान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की.
कोरोना लॉकडाउन के बीच एक्टर रुसलान मुमताज के घर नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है. जी हां, रुसलान मुमताज की पत्नी निराली ने गुरुवार तड़के बेटे को जन्म दिया. रुस्लान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस लॉकडाउन की स्थिति में उन्होंने किस प्रकार इन हालातों को हैंडल किया. रुसलान मुमताज ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें डर था कि पुलिस कहीं उन्हें रोक न ले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो अपनी पत्नी को लेकर सही समय पर अस्पताल पहुंच गए.
उन्होंने बताया, ''निराली की डिलिवरी नॉर्मल हुई है और उसने गुरुवार तड़के 4 बजे हमारे बेटे को जन्म दिया. बुधवार को करीब रात 9 बजे निराली को लेबर पेन शुरू हुआ और हम सब डर गए कि कहीं हमें पुलिस रोक न ले. मुझे जुहू के अपने घर से मरीन लाइन्स तक जाना था. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपने साथ अस्पताल लेकर नहीं गया.''
उन्होंने कहा, ''इस दौरान हमें सड़क पर एक भी शख्स नहीं दिखा और हम सिर्फ आधे घंटे में अस्पताल पहुंच गए. हमें डर था कि कहीं हमें पुलिस रोक न ले, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम सही समय पर अस्पताल पहुंच गए.''
रुसलान ने आगे कहा, जो बच्चे मुश्किल समय में पैदा होते हैं वो खास होते हैं. मेरा बेटा भी इस मुश्किल समय में पैदा हुआ है जब दुनिया इस मुश्किल दौर से गुजर रही है. वो भी एक सुपरहीरो है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो घर पर बैठकर अपने बेटे के साथ समय बिताएंगे और दुआ करेंगे कि ये दुनिया पहले से भी अच्छी हो जाए.