मनाली में भारी बारिश में फंसे Ruslaan Mumtaz सुरक्षित पहुंचे मुंबई, एक्टर ने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लिखा- 'अब बस दुआ करो..'
Ruslaan Mumtaz: टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज भारी बारिश के बीच मनाली में फंस गए थे. वहीं एक्टर ने अब एक नई वीडियो शेयर कर बताया है कि वे मनाली से सेफली मुंबई पहुंच गए हैं.
![मनाली में भारी बारिश में फंसे Ruslaan Mumtaz सुरक्षित पहुंचे मुंबई, एक्टर ने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लिखा- 'अब बस दुआ करो..' Ruslan Mumtaz stranded in heavy rain in Manali reached Mumbai safely actor shared pictures and videos मनाली में भारी बारिश में फंसे Ruslaan Mumtaz सुरक्षित पहुंचे मुंबई, एक्टर ने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लिखा- 'अब बस दुआ करो..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/c9e47f6ed4c33f435477a69468e743c11689270136005209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruslaan Mumtaz Reached Mumbai: भारी बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में तबाही का मंजर है. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के हालात भी बेहद खराब है. बाढ़ के पानी में सड़के डूब चुकी हैं और लैंड स्लाइडिंग भी हो रही है. ऐसे में कई लोग यहां फंसे हुए हैं. टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कर बताया था कि वे भी मनाली में फंस गए हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि बाढ़ का पानी उनके रिजॉर्ट में घुस गया था और उन्हें ऊंची पहाड़ी पर बने एक स्कूल में शरण लेनी पड़ी थी. तब से फैंस एक्टर के सुरक्षित घर पहुंचने की दुआ कर रहे थे.
वहीं अब एक्टर ने एक नई वीडियो शेयर कर बताया है कि वे मनाली से सेफली अब मुंबई पहुंच चुके हैं हैं.
रुसलान मुमताज मनाली से पहुंचे मुंबई
रुस्लान मुमताज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है कि वह फाइनली मनाली से सेफली मुंबई पहुंच गए हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर पोस्ट की एक सीरीज शेयर की है. रुस्लान ने नदी की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, "वह नदी जिसके कारण यह सब हुआ, मेरी जान बख्शने के लिए थैंक्यू" लास्ट में एयरपोर्ट के रूट में एंट्री करते समय रुसलान ने लिखा, 'बाय-बाय, जब आपका मूड बेहतर होगा तब मिलेंगे.रुसलान ने आगे अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब बस दुआ करो कि मैं मुंबई पहुंच जाऊं.' रुसलान ने प्लेन से भी एक तस्वीर साझा की है जब वह दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से मुंबई पहुंचने के लिए उड़ान भरी.
रुस्लान ने मुंबई पहुंचने के बाद वीडियो भी की शेयर
वहीं रुस्लान ने मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां से एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह आखिरकार सुरक्षित पहुंच गए हैं. बता दें, भारी बाढ़ की वजह से रुस्लान अपने क्रू के साथ मनाली में फंस गये थे. एक्टर ने बाढ़ के कारण तबाह हुई सड़क की एक झलक भी शेयर की थी.
रुस्लान मुमताज एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं
वहीं एक्टर के सकुशल मुंबई लौटने के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है.बता दें रुस्लान मुमताज फेमस एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं. रुस्लान ने साल 2007 मं आई फिल्म 'मेरा पहला-पहला प्यार' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया. वे छोटे पर्दे पर 'बालिका वधू', 'लाल इश्क', 'एक विवाह ऐसा भी' में नजर आए थे. रुस्लान ने कई वेब सीरीज भी की है.
ये भी पढ़े;- हो जाइए तैयार! जॉन अब्राहम संग ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी Tamannaah Bhatia, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)