Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: कठिन दिनों को यादकर इमोशनल हुए Anu Malik, कहा- ‘मैं अपनी पत्नी-बेटियों की वजह से जिंदा हूं’
Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: टीवी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में परिवार का मैसेज सुनकर अनु मलिक को अपने कठिन दौर की याद आ जाती है और वह इमोशनल हो जाते हैं.
![Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: कठिन दिनों को यादकर इमोशनल हुए Anu Malik, कहा- ‘मैं अपनी पत्नी-बेटियों की वजह से जिंदा हूं’ Sa Re Ga Ma Pa Little Champs Anu Malik get emotional to watch his family message says he is alive because of wife and kids Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: कठिन दिनों को यादकर इमोशनल हुए Anu Malik, कहा- ‘मैं अपनी पत्नी-बेटियों की वजह से जिंदा हूं’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/1ac903884876cfb83be405e8cd1aa6f11673775872221454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ को काफी पसंद किया जाता है. शो में लोग टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की आवाज से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. शो को म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik), प्लेबैक सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) और सिंगर-कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) जज कर रहे हैं, जबकि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इसे होस्ट कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में फैमिली स्पेशल दिखाया जाएगा, जिसमें अनु मलिक इमोशनल होते दिखेंगे.
अनु मलिक को परिवार की तरफ से मिलेगा मैसेज
‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs) के अपकमिंग एपिसोड में फैमिली स्पेशल होगा, जहां अनु मलिक के लिए उनकी फैमिली की तरफ से आए एक मैसेज दिखाया जाएगा. मैसेज में उनकी फैमिली बताती नजर आएगी कि अनु मलिक बहुत स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं, जिन्होंने तमाम कठिनाइयों के बावजूद हार नहीं मानी. ये मैसेज सुनकर अनु मलिक भी इमोशनल हो जाएंगे.
अनु मलिक का बुरे दौर पर छलका दर्द
अनु मलिक ने इस मैसेज के लिए टीम को शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सुंदर सरप्राइज था. अनु ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल समय देखे हैं और आज वह जहां भी हैं अपनी पत्नी और बच्चों की वजह से हैं. अनु ने कहा, “कहते हैं कि बड़ा सदस्य परिवार का स्तंभ होता है, लेकिन मेरे लिए मेरी फैमिली का स्तंभ, मेरी ताकत का स्तंभ, मेरी पत्नी और बेटी है. आज मैं अपनी तीनों महिलाओं (पत्नी और बेटियों) की वजह से जिंदा हूं.” अनु ने ये भी कहा कि अगर आपका परिवार आपके साथ हो तो आप कुछ भी अचीव कर सकते हैं.
अनु मलिक की फैमिली
अनु मलिक की पत्नी का नाम अंजलि वासुदेव भट्ट है, जिन्हें अंजू भी कहा जाता है. उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम अदा मलिक (Ada Malik) और अनमोल मलिक (Anmol Malik) है. अदा जहां फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना रही हैं. वहीं, अनमोल अपने पापा अनु की तरह टैलेंटेड सिंगर और लेखिका हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)