Sa Re Ga Ma Pa: मिथुन चक्रवर्ती के नाम बेटे नमाशी का खास मैसेज, बोले- 'हम तो बस एक सुपरस्टार के घर में पैदा हो गए'
Sa Re Ga Ma Pa: मिथुन चक्रवर्ती के लिए उनके बेटे नमाशी ने वीडियो मैसेज भेजा, जिसे सुनकर मिथुन इमोशनल हो गए थे. नमाशी ने अपने पिता की तारीफ के पुल बांध दिए.
Sa Re Ga Ma Pa: रियलिटी शो सा रे गा मा पा इन दिनों खबरों में बना हुआ है. शो में मिथुन चक्रवर्ती भी जज हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के लिए उनके बेटे नमाशी ने वीडियो मैसेज भेजा था. जिसे सुनकर मिथुन इमोशनल हो गए थे.
मिथुन के नाम स्पेशल मैसेज
वीडियो में नमाशी कहते हैं- 'पापा, हमें गर्व है कि हम आपके बच्चे हैं. मैं अपने दोनों पेरेंट का अच्छा फ्रेंड हूं, खासतौर पर अपने पापा का. हम दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. हम घर पर उन्हें पापा नहीं बोलते हैं, हम उन्हें मिथुन ही बुलाते हैं. वो हमें बिना बोले सबकुछ करके देते हैं. बस दो ही दिन पहले मैं मम्मी से बात कर रहा था और कह रहा था कि ये जो सबकुछ हमें मिला है उसके लिए हमें मेहनत नहीं करनी पड़ी. हम तो बस एक सुपरस्टार के घर में पैदा हो गए.'
आगे उन्होंने कहा, 'हमें सबकुछ देने के बाद भी ग्राउंडेड रखना, ये उनकी सबसे बड़ी खासियत है. मेरे पापा 73 साल के हैं. मैं जो एक चीज उनकी नोटिस की वो ये हैं कि उन्होंने जिंदगी में ईमानदारी से काम किया है. उन्होंने कभी भी काम से चोरी नहीं है. उन्होंने हमें ये ही सिखाया कि जो भी करो पूरी ईमानदारी से करो. मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं. उनके सारे फेज देखें हैं. 2000 की शुरुआत में एक फेज आया जब उनकी हिंदी फिल्में चल नहीं रही थी. लेकिन उन्होंने लो फील नहीं किया. मुझे लगता है कि अपने करियर के 45 सालों में वो बस 2 साल घर बैठे हैं, वो भी कोविड के समय में. उनको काम की कभी कमी नहीं रही. आज भी हम उन्हीं की ही बात कर रहे हैं. तो उनके स्ट्रगल की बात करें तो एक बार ऊपर-नीचे जरूर हुआ लेकिन उनका स्टारडम कम नहीं हुआ.'