Sanand Verma Struggle: अच्छी खासी नौकरी को लात मार एक्टिंग में आए सक्सेना जी, 50 KM चलकर देने आते थे ऑडिशन
सानंद वर्मा (Saanand Verma) आज जिन बुलंदियों पर हैं उसे पाने के लिए उन्होंने भी कई कसौटियां पार की हैं. उनके स्ट्रगल की कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी ही प्रेरणास्त्रोत भी.
![Sanand Verma Struggle: अच्छी खासी नौकरी को लात मार एक्टिंग में आए सक्सेना जी, 50 KM चलकर देने आते थे ऑडिशन Saanand verma struggle bhabiji ghar par hain fame anokhe lal saxena life in an inspiration for all of us Sanand Verma Struggle: अच्छी खासी नौकरी को लात मार एक्टिंग में आए सक्सेना जी, 50 KM चलकर देने आते थे ऑडिशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/4fd57556960bf2455e5d9a82de00b230_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saanand Verma Struggle Story: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अनोखे लाल सक्सेना (Anokhe Lal Saxena) के किरदार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बस सक्सेना जी कह दें तो भी काम चल जाता है. और इस खूबसूरत किरदार को इतनी पहचान दिलाने का श्रेय जाता है अभिनेता सानंद वर्मा (Saanand Verma) ने जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से वो कर दिखाया जिसका उन्होंने ख्वाब देखा था. कहते हैं सफलता फ्री में नहीं मिलती बल्कि इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. सानंद वर्मा (Saanand Verma) आज जिन बुलंदियों पर हैं उसे पाने के लिए उन्होंने भी कई कसौटियां पार की हैं. उनके स्ट्रगल की कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी ही प्रेरणास्त्रोत भी.
नौकरी छोड़कर आए थे मुंबई
सानंद वर्मा (Saanand Verma) शुरू से ही एक्टिंग में नही हैं. बल्कि वो अच्छी खासी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. लेकिन एक्टिंग का कीड़ा काटा तो अच्छी पगार वाली नौकरी को छोड़ने का भी मन बना लिया. नौकरी छोड़कर सानंद वर्मा मुंबई आ गए. और अपने सपनों को पूरा करने में जुट गए. इस दौरान उनके पास ना तो घर था और कोई और ठिकाना. सिर छिपाने के लिए एक दवाईयों की कंपनी में जगह मिली लेकिन वहां हर समय दवा की महक आती थी और सानंद वर्मा ने वहीं समय भी गुजारा.
50 किलोमीटर दूर देने जाते थे ऑडिशन
मुंबई में नए आए सानंद वर्मा (Saanand Verma) अपना करियर बनाने में जुट गए. टीवी इंडस्ट्री में काम चाहिए तो पहले ऑडिशन देना पड़ता था. लिहाजा जहां भी मौका मिलता ऑडिशन देने जाते. और उन्होंने इसके लिए 50-50 किलोमीटर का सफर तक तय किया. आखिरकार इतना संघर्ष काम आया और उन्हें भाबीजी घर पर हैं जैसा शो मिला. आज इस शो और अनोखे लाल सक्सेना का अनोखा किरदार निभाकर वो घर घर में अनूठी पहचान बना चुके हैं और किसी परिचय के मोहताज भी नहीं. ये इनकी मेहनत ही है कि शो के मुख्य किरदारों से ज्यादा सक्सेना जी का किरदार सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है.
ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show Uncensored Video: ऑन स्टेज से ज्यादा ऑफ स्टेज होती है मस्ती, यकीन न हो तो देख लें ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)