(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saath Nibhaana Saathiya 2: गहना बहू ने किया खुलासा...सिर्फ इस एक वजह से बंद होने जा रहा है 'साथ निभाना साथिया' शो
Saath Nibhaana Saathiya 2 Closed: शो में जो बदलाव किये गये वो दर्शकों को पसंद नहीं आये. इसलिए फैंस की प्रतिक्रिया का असर शो की रेटिंग पर भी दिखा.
Saath Nibhaana Saathiya Season 2 off air: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के दूसरे सीजन को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल सका जितने की उम्मीद थी. अब शो के सेट से खबरें आ रही हैं कि ये शो जल्द ही बंद होने वाला है. अगले हफ्ते शो के आखिरी एपिसोड को शूट करके इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. दर्शकों हैरान हैं कि आखिर शो अचानक बंद क्यों हो रहा है? दरअसल इसके पीछे की वजह खुद गहना (Gehana) का रोल निभा रहीं अभिनेत्री स्नेहा जैन (Sneha Jain) ने बताई है.
साल 2020 में शुरू हुए इस शो को शुरुआत में पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला था. लेकिन इन दो साल में शो टीआरपी की लिस्ट में फिसड्डी रहा. जिसके कारण मेकर्स ने शो ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल की स्टारकास्ट अगले हफ्ते सीरियल के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर देगी. 'Saath Nibhaana Saathiya 2' में लीड रोल में स्नेहा जैन, गौतम विज और हर्ष नागर हैं.
View this post on Instagram
शो की लीड एक्ट्रेस स्नेहा जैन (Sneha Jain) ने एक इंटरव्यू में शो बंद होने की खबर कंफर्म की. टीआरपी गिरने के कारण शो को बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, "मैं शो की स्टारकास्ट और सेट को मिस करूंगी, क्योंकि मैंने यहां पर अपनी जिंदगी के 2 साल बिताएं हैं. शो हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहेगा. यह मेरा पहला शो है और साथिया 2 में काम करते हुए मैंने कुछ खूबसूरत यादें बनाई हैं. स्नेहा ने कहा, "गहना का किरदार मेरे दिल के काफी करीब है."
शो में जो बदलाव किये गये वो दर्शकों को पसंद नहीं आये. इसलिए फैंस की प्रतिक्रिया का असर शो की रेटिंग पर भी दिखा. इस कारण मेकर्स अब शो बंद करने जा रहे हैं. साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन काफी भव्य तरीके से शुरू हुआ था. मेकर्स ने शो में कई ट्विस्ट और टर्न लाने की कोशिश की लेकिन, दर्शकों ने शो को रिजेक्ट कर दिया. अब यह शो 16 जुलाई से ऑफ एयर हो जाएगा.
View this post on Instagram
बता दें कि साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) का पहला सीजन 2010 में ऑन एयर हुआ था. इसमें गोपी बहू और कोकिला बेन के किरदार फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है. शो में पहले जिया मानेक (Jiya Manek) और फिर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) 'गोपी बहू' का मुख्य किरदार निभाती नजर आई थीं. शो में 'कोकिला मोदी' के कैरेक्टर ने भी काफी लोकप्रियता बटोरी थी, यह किरदार एक्ट्रेस रुपल पटेल ने निभाया था. इसलिए शो का दूसरा सीजन नये कैरेक्टर और एक्टर्स के साथ लाया गया था.
TV Actors Age: मुश्किल है इन टीवी हीरोज की असली उम्र बताना, सच जान फीमेल फैंस को लगेगा झटका