पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने पर ट्रोल हुईं Devoleena का फूटा गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Devoleena Bhattacharjee On Trolls: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल कर दिया गया. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
![पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने पर ट्रोल हुईं Devoleena का फूटा गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब Saath Nibhaana Saathiya Actress Devoleena Bhattacharjee slammed netizens who trolled her for celebrating pet dog birthday पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने पर ट्रोल हुईं Devoleena का फूटा गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/bed276bb62efe0ab4e3fe70f3315efd51673846702865454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devoleena Bhattacharjee On Trolls: मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों को चाहने वालों के साथ आलोचना करने वाले भी मिलते हैं. सेलिब्रिटीज को प्यार के साथ कई बार हेटफुल मैसेजेस का भी सामना करना पड़ता है. देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का भी यही हाल है. वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. हालांकि, ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं.
ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी
हाल ही में, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक भी कट किया. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. वीडियो में देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. इस दौरान वह सलवार-सूट में दिखाई दे रही हैं. कई लोगों ने उनके वीडियो को पसंद किया तो वहीं इस पर भी एक यूजर ने ऐसा कमेंट कर दिया, जिस पर एक्ट्रेस भड़क गईं.
View this post on Instagram
देवोलीना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
देवोलीना के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “यहां देखो जनाब, कई लोग ऐसे हैं जिसे ये भी नहीं पता कि केक का टेस्ट कैसा होता है और ये लोग डॉग्स के लिए केक वेस्ट करते हैं.” यूजर के इस कमेंट पर देवोलीना का पारा हाई हो गया. उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, “तो आप जाकर टेस्ट करवाइए ना. किसने रोका है आपको? रही बात मैं किसको क्या खिला रही हूं, उस पर टिप्पड़ी करने वाले आप कोई भी नहीं हैं. जाइए चैरिटी की फोटोज शेयर कीजिएगा पब्लिसिटी के लिए.”
देवोलीना भट्टाचार्जी को अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस को हाल ही में शाहनवाज शेख के साथ शादी को लेकर ट्रोल किया गया था. लोगों ने इसे लव जिहाद से जोड़कर काफी हंगामा खड़ा किया था. साथ ही उनकी तुलना श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) से कर दी थी, जिसे उनके लिव-इन पार्टनर आफताब ने मार दिया था.
यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee के नए घर का बेडरूम है बहुत हाई क्लास, फाइव स्टार होटल का रूम भी है फेल, देखिए वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)