Devoleena Bhattacharjee Shahnawaz Dance Video: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी अचानक शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने लोनावला में बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ एक सीक्रेट वेडिंग में शादी कर ली है. एक्ट्रेस की शादी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें अपने पति शाहनवाज के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.


देवोलीना और शाहनवाज का डांस वीडियो
देवोलीना भट्टाचार्जी ने करीबी लोगों की मौजूदगी में शाहनवाज शेख के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक पार्टी भी की, जिसका एक वीडियो सामने आया है. देवोलीना की दोस्त रश्मि सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में देवोलीना और उनके पति शाहनवाज को ‘आ जरा’ गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है. कपल पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में खोया हुआ नजर आ रहा है.






देवोलीना ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र
लुक की बात करें तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद की पार्टी के लिए ग्रे कलर की सीक्विन साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखा और डायमंड चोकर व इयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसराइज किया. देवोलीना ने मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर से अपने लुक को पूरा किया. देवोलीना वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके पति शाहनवाज कोट-पैंट में हैंडसम लग रहे थे.



देवोलीना का वेडिंग लुक
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बहुत सिंपल वेडिंग लुक अपनाया था. उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने ‘सौभाग्यवती भव:’ दुपट्टे से पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में डायमंड की ज्वेलरी कैरी की थी. उन्होंने अपना मेकअप पर नॉर्मल रखा था. बिना किसी ताम-झाम के भी उनका ब्राइडल लुक बहुत खूबसूरत था. उनके हसबैंड शाहनवाज ब्लैक सूट-पैंट में डैपर लग रहे थे.






यह भी पढ़ें- VIDEO: प्रेग्नेंसी में Neha Marda को सबसे ज्यादा इस चीज ने पहुंचाई थी ठेस, पति भी नहीं थे खुश