रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' अब अपना करीब आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है. घर में लड़ाई झगड़े के अलावा इस शो की पहचान कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले प्यार के लिए भी रही है. जब से सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स दीपक ने सोमी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है तब से वो इस बात को लेकर घर के अंदर और बाहर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
इतना ही नहीं अब तो घर के बाहर दीपक को अपने प्यार के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीजन 12 की कंटेस्टेंट्स रहीं और सोमी की बड़ी बहन सबा ने इस मामले में दीपक का समर्थन किया है. एक इंटरव्यू में सबा खान ने बताया है कि उन्हें दीपक का सोमी के लिए प्यार काफी अच्छा लग रहा है. ''मुझे तो इससे कोई आपत्ति नहीं है, जब मैं घर में थी तब भी मुझे लगा था कि दीपक सोमी को पसंद करने लगे हैं. एक दर्शक के तौर पर तो मुझे यह काफी पसंद आ रहा है'', सबा खान ने कहा.
दीपक के प्यार को सच्चा करार देते हुए सबा ने कहा, ''ये पहले की सीजन के जैसा नहीं है. अभी तक तो सोमी दीपक को पसंद नहीं कर रही हैं, पर दीपक की ओर से जिस तरह अपने प्यार का इजहार किया जा रहा है वह काफी अच्छा है.''
बिग बॉस 12: रोमिल ने दिया था सोमी के लिए बलिदान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बेटे का वीडियो
सबा ने साफ किया है कि सोमी इस प्यार का कोई फायदा नहीं उठाएगी. सबा ने आगे कहा, ''सोमी बहुत मजबूत है. वह खुद साफ कर चुकी है वह इस शो में सबकुछ अपने ही दम पर हासिल करना चाहती है. जहां तक थोड़ी बहुत मदद की बात है वो तो घर में चलती रहती है. लेकिन इसमें कुछ भी फेक नहीं है.''
आपको बता दें कि सबा और सोमी ने बिग बॉस के घर में विचित्र जोड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था. लेकिन जोड़ियों के ब्रेकअप के बाद दो हफ्ते पहले सबा खान को सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर होना पड़ा.
बिग बॉस 12: दीपक को मिला सबा का साथ, कहा- सोमी के लिए सच्चा है उसका प्यार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Nov 2018 01:17 PM (IST)
बिग बॉस 12: कुछ दिन पहले ही दीपक ने सोमी के लिए अपने प्यार का इजहार किया. इजहार के बाद से ही दीपक घर के अंदर और बाहर चर्चा में बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -