Bigg Boss 12: सबा खान के निशाने पर आए रोमिल, कही ऐसी बातें
Bigg Boss 12: सुरभि ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि रोमिल हमेशा अपनी दोस्त सोमी को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताते हैं.
![Bigg Boss 12: सबा खान के निशाने पर आए रोमिल, कही ऐसी बातें Saba said Romil- Somi is not a weak contestant, don't say it again bigg boss 12 Bigg Boss 12: सबा खान के निशाने पर आए रोमिल, कही ऐसी बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/10165418/113.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में करीब 3 महीने के इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला है. बीते एपिसोड में जहां सुरभि, श्रीसंत की पत्नी के निशाने पर आ गई थीं, तो वहीं आज रोमिल, सोमी की बहन और सीजन 12 की एक्स कंटेस्टेंट सबा खान के निशाने पर आने वाले हैं. कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें सबा ने रोमिल को कमजोर कंटस्टेंट्स वाली बात पर काफी खरी खोटी सुनाई है.
दरअसल, रोमिल से झगड़े के बाद सुरभि ने खुलासा किया था कि रोमिल हमेशा सोमी को कमजोर कंटेस्टेंट कहते हैं. रोमिल की ये बात सामने आने के बाद सोमी को काफी बड़ा झटका लगा था, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांगी. पर लगता है कि सबा को भी यह बात जानकर काफी दुख पहुंचा है.
Apne gharwalon ko #BiggBoss12 mein dekh kar #SomiKhan aur #RomilChoudhary ki bhi aankhein khushi se bhar aayi. Watch the heart-melting #FamilySpecial episode tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/FP3sXOIK0M
— COLORS (@ColorsTV) December 10, 2018
''रोमिल सोमी बिल्कुल भी कमजोर नहीं है. वह बहुत अच्छा खेल रही है. बाहर भी सभी लोगों को सोमी का खेल पसंद आ रहा है. आप सोमी को कमजोर समझने की गलती बिल्कुल भी मत कीजिए'', सोमी ने रोमिल से कहा.
Bigg Boss 12: शोएब ने श्रीसंत को कहा- साले साहब, मिला ये रिएक्शन
इसके अलावा बिग बॉस के घर में रोमिल की पत्नी और सुरभि के भाई भी आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैमिली वीक के बाद इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)