Taarak Mehta में होने जा रही है नई एंट्री, Shailesh Lodha को ये हैंडसम हंक करेंगे रिप्लेस !
TMKOC: तारक मेहता एक ऐसा शो है, जिसे हर उम्र के लोग देखना काफी पसंद करते हैं. अब हाल ही में शो को लेकर खबर आ आई है कि नए तारक मेहता की एंट्री होने जा रही है. शैलेश लोढ़ा की जगह अब ये हैंडसम हंक लेगें.
![Taarak Mehta में होने जा रही है नई एंट्री, Shailesh Lodha को ये हैंडसम हंक करेंगे रिप्लेस ! Sachin Shroff Is Going To Replace Shailesh Lodha In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Taarak Mehta में होने जा रही है नई एंट्री, Shailesh Lodha को ये हैंडसम हंक करेंगे रिप्लेस !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/eacea9786733c8f01ffd889202aef7fd1662959606810280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Shroff In Taarak Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो पिछले कई सालों से इंडियन टेलीविजन पर राज कर रहा है. ये शो कुछ वक्त पहले तब सुर्खियों में छा गया था जब शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शूटिंग बंद कर दी थी. शैलेश के शो छोड़ने की खबर जब शुरुआत में सामने आई थी तो मेकर्स ने इस तरह की खबरों से इंकार कर दिया था. हालांकि, बाद में मेकर्स ने बयान जारी किया कि शैलेश तारक मेहता की शूटिंग बंद कर चुके हैं. अब हाल ही में आई खबरों कि मानें तो मेकर्स ने शो के लिए शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.
इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि सचिन दो दिन शो की शूटिंग भी कर चुके हैं. इस मामले में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) से बात करने की कोशिश भी की गई, हालांकि बात नहीं हो पाई. टीवी के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर में से एक हैं सचिन श्रॉफ, जो कई शोज में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार सचिन श्रॉफ को ओटीटी प्रोजेक्ट आश्रम और टीवी शो गुम है किसी के प्यार में देखा गया था. बता दें शैलेश लोढ़ा पहले तारक मेहता की भूमिका में नजर आया करते थे. मार्च 2022 में उन्होंने शो की शूटिंग रोक दी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Prachi Desai Birthday: 17 साल की उम्र में करने लगीं एक्टिंग तो छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई, इस टीवी शो से मिली थी घर-घर में पहचान
इस वजह से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा तारक मेहता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे, उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनकी तारीखों का सही तरीके से शो में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. शैलेश के शो छोड़ेने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो कुछ ज्यादा अवसरों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे थे. पिछले साल उन्होंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए थे. शैलेश तारक मेहता छोड़ने के बाद वाह भाई वाह में नजर आए, जो अलग चैनल पर प्रसारित हो रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश लोढ़ा को मनाकर शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कि हालांकि चीजें ठीक नहीं हो पाईं.
ये भी पढ़ें:- जब 14 साल बड़े अनुराग कश्यप से चार साल में टूट गई थी Kalki Koechlin की शादी, खुद कही थी ये बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)