Sachin Tendulkar MC Stan Video: क्रिकेट की दुनिया के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ‘बिग बॉस 16’ के विनर-रैपर एमसी स्टेन ने एक-दूसरे से मुलाकात की. यही नहीं, उन्होंने क्रिकेट भी खेला. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस को भी क्रिकेटर-रैपर की जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है.


सचिन के साथ क्रिकेट खेलते दिखे स्टेन


हाल ही में, एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. फोटोज में रैपर और क्रिकेटर कैमरे के सामने साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक आउटफिट और अपनी लग्जरी ज्वेलरी में स्टेन और मस्टर्ड पैंट-रेड शर्ट में सचिन दिखाई दे रहे थे. एक वीडियो में दोनों को क्रिकेट खेलते हुए देखा गया. सचिन जहां बैटिंग कर रहे थे, वहीं स्टेन बॉलिंग करते नजर आए. उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.






एमसी स्टेन ने सचिन तेंदुलकर के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “द लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ बॉलिंग. क्रिकेट के भगवान, बहुत आभारी हूं. हक से.” सचिन और स्टेन को साथ में देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए. पूरा कमेंट बॉक्स फैंस प्यार से फुल हो गई.


सचिन-सटेन की उपलब्धि


सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रह चुके हैं. उनकी शानदारी बल्लेबाजी और कामयाबी के बलबूते उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में वेस्ट इंडीज से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सचिन ने अपने पूरे करियर में अब तक 100 सेंचुरी मारे हैं. बात करें तो एमसी स्टेन की तो वह फेमस रैपर हैं. पुणे के रहने वाले रैपर ने अपनी मेहनत के बल पर बस्ती से आलीशान जिंदगी जीने तक का सफर तय किया है. ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी जीतने के बाद वह और भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- ईद पर उर्फी जावेद ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- 'आज तो ढंग के कपड़े पहन लेती...'