Sacred Games 2: इस वजह से UAE में रह रहे भारतीय से Netflix को मांगनी पड़ी है माफी
इस वेब सीरीज में सैफ अली खान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, जबकि सिद्दीकी एक मुंबई स्थित एक गैंग्सटर गणेश गायतोंडे की भूमिका में हैं.
शारजाह में एक भारतीय प्रवासी को नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त के दिन रिलीज की गई क्राइम थ्रिलर 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन के बाद से दुनिया भर में अनचाहे फोन कॉल आ रहे हैं. गल्फ न्यूज ने सोमवार रात इस खबर के बारे में जानकारी दी. इस फोन कॉल्स के पीछे कारण यह था कि केरल के मूल निवासी कुन्हदुल्ला सीएम का मोबाइल नंबर नए सीजन के पहले एपिसोड में फिक्सनल गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नंबर के तौर पर दिखाया गया था.
कुन्हबदुल्ला ने कहा, "मुझे भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दुनिया भर से पिछले तीन दिनों से लगातार कॉल आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. अब मुझे अपनी फोन की घंटी को सुन कर काफी सदमा सा लगने लगा. मैं अपना नंबर रद्द करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि यह समस्या दूर हो जाए."
37 साल के कुन्हुदुल्ला सारजार एक स्थानीय तेल कंपनी के लिए काम करते हैं और उन्होंने कभी भी सेक्रेड गेम्स के बारे में नहीं सुना. उन्हें नहीं पता कि इस सीरीज में पुरस्कार विजेता सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टिंग की हैं.
वेब सीरीज में सैफ अली खान एक सिख पुलिसवाले सरताज की भूमिका निभाते हैं, जबकि सिद्दीकी मुंबई स्थित एक गैंग्सटर गणेश गायतोंडे की भूमिका में हैं.
कुन्हबदुल्ला ने गल्फ न्यूज से बताया, "सेक्रेड गेम्स क्या है? एक वीडियो गेम? मैं सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक काम करता हूं. मेरे पास ऐसी चीजों के लिए समय नहीं है. मुझे (रविवार को) 30 से अधिक कॉल आईं, जिसने मेरे मोबाइल की बैटरी को ड्रेन कर दिया. पिछले एक घंटे में, मुझे ईसा नामक किसी व्यक्ति को ढूंढ़ते हुए लिए पांच कॉल आईं... कौन है ईसा? मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है."
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट प्रकाशित होने के तुरंत बाद, नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन कंपनी ने अखबार को लिखा कि उन्होंने कुन्हबदुल्ला का नंबर हटा दिया है.
नेटफ्लिक्स ने सोमवार को गल्फ न्यूज को दिए एक बयान में कहा, "हम किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. जैसे ही हमें स्थिति के बारे में पता चला, हमने इस मुद्दे को हल करने की कोशिश की सीरीज से फोन नंबर को हटा दिया."