(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sacred Games 2 में इस मशहूर धर्मगुरु से प्रेरित है पंकज त्रिपाठी के 'गुरुजी' का किरदार?
सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी ने गुरु जी का किरदार निभाया है, यह सीरीज की कहानी मुताबिक वह गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के 'तीसरे बाप' का किरदार है, जो सीरीज के सीक्वल में उभर कर आएगा.
नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' के लॉन्च होने में तीन सप्ताह से कम समय है. सीरीज का दूसरा सीजन 15 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज इस बार बड़े पैमाने पर तैयार की गई है जहां इस बार कई नए चेहरों को सीरीज में पेश किया जाएगा. कुछ पुराने किरदार भी इस बार की सीरीज में स्टोरीलाइन में काफी अहम किरदार निभाने वाले हैं, विशेष रूप से पंकज त्रिपाठी, जिनके किरदार को प्लॉट में खास तरजीह दी गई है. बीते सीजन में देखा गया था कि पंकज किसी धर्मगुरु के किरदार में थे.
खबरों के मुताबिक, 80 के दशक के लोकप्रिय धर्मगुरु रजनीश ओशो के आधार पर पंकज त्रिपाठी के किरदार को गढ़ा गया है.
एक सूत्र ने मिड डे को बताया, "पंकज त्रिपाठी की शैली लगभग रजनीश ओशो के समान है, जिनका तथाकथित धार्मिक आंदोलन 80 के दशक में अपने चरम पर था. गुरुजी के किरदात को लिखने और गढ़ने को लेकर ऐसी कई सामनताएं उस शख्सियत से मिलती हैं."
नेटफ्लिक्स की तरफ से रिलीज़ प्रोमो में ऐसा नजर आ रहा है कि गुरुजी के किरदार के माध्यम से सीरीज के आगे की कहानी गढ़ी है.
पंकज त्रिपाठी ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, "गुरुजी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, अन्य लोगों की तरह उनकी अपनी शैली है. उन्हें भी लगता है कि उनकी मान्यताएं और विचार दूसरों से श्रेष्ठ हैं और जीवन के लिए उनका दृष्टिकोण सही है."
पंकज ने कहा, "मुझे इस टीम के साथ काम करना पसंद है, मैंने उनके साथ एक शानदार वक्त बिताया. अब मैं उन्हें (अनुराग कश्यप, वरुण ग्रोवर) कई सालों से जानता हूं. समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है."
रणवीर शौरी के साथ काम करने को लेकर पंकज ने कहा, "रणवीर शौरी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. मेरे थिएटर के दोस्तों के साथ मुझे शूटिंग करना अच्छा लगता है."
देखें सेक्रेड गेम्स का प्रोमो
View this post on Instagram