Sacred Games Teaser: पंकज त्रिपाठी का लुक है सबसे खास, वेब सीरीज के कैरेक्टर्स हुए इंट्रोड्यूस
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में सबसे शानदार है जब पंकज त्रिपाठी की एंट्री.
![Sacred Games Teaser: पंकज त्रिपाठी का लुक है सबसे खास, वेब सीरीज के कैरेक्टर्स हुए इंट्रोड्यूस Sacred Games season 2 teaser out Pankaj Tripathi most surprising entry introducing the characters Sacred Games Teaser: पंकज त्रिपाठी का लुक है सबसे खास, वेब सीरीज के कैरेक्टर्स हुए इंट्रोड्यूस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/06143804/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sacred Games Season 2 Teaser: वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. फैंस को इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में टीजर के रिलीज होते ही इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस टीजर में वेब सीरीज के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराया गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान, कल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी भी नजर आ हैं.
टीजर में सबसे शानदार है जब पंकज त्रिपाठी की एंट्री. पंकज त्रिपाठी का लुक काफी अतरंगी है और सस्पेंस पैदा कर रहा है कि आखिर क्या नया देखने को मिलने वाला है. अलग-अलग किरदार को परदे पर शानदार तरीके से उकेरने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी इससे पहले इस तरह से लुक में नहीं दिखाई दिए.
Iss khel ka asli baap kaun? pic.twitter.com/epvUzWm4OL
— Sacred Games (@SacredGames_TV) May 6, 2019
आपको बता दें कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप इसमें भी गणेश गायतोंडे के किरदार को निर्देशित करते नजर आएंगे. वहीं, निर्देशक नीरज घायवान, सरताज सिंह के भाग का डायरेक्शन करेंगे.
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/IkKlavBX5D
— Sacred Games (@SacredGames_TV) September 21, 2018
पहले सीजन में राधिका आप्टे और कुब्रा सेठ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थीं. पिछले साल दिसंबर में 'मिर्जापुर' की अभिनेत्री हर्षिता गौर ने पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में महत्वपूर्ण किरदार मिला है. पहले सीजन में नवाजुद्दीन के प्रमुख साथी बंटी का किरदार निभाने वाले अभिनेता जतिन सरना भी दूसरे सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पहले सीजन में हालांकि उनकी मौत हो गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)