Sacred Games के दूसरे सीजन की पूरी हुई शूटिंग, अनुराग कश्यप ने शेयर की तस्वीरें
Sacred Games का दूसरा भाग वेब स्पेस को हिट करने के लिए तैयार है, क्योंकि इस सीरीज के निर्माताओं ने शूटिंग पूरी कर ली है. अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इस बात की जानकारी दी है.
नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल इंडियन वेब सीरीज सेक्रेड (Sacred Games) गेम्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है! जी हां, सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सेक्रेड गेम्स, विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित एक वेब सीरीज है. यह शो नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने वाली पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज है. विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप की तरफ से बनाए गए इस सीरीज का उन्होंने अपने बैनर फैंटम फिल्म्स के तहत निर्माण किया. सेक्रेड गेम्स बीते सीजन को लोगों ने काफी सराहा गया था.
अब इसका दूसरा भाग वेब स्पेस को हिट करने के लिए तैयार है, क्योंकि इस सीरीज के निर्माताओं ने शूटिंग पूरी कर ली है. अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इस बात की जानकारी दी है.
नीचे तस्वीरें देखें:
View this post on InstagramAnd its a wrap . Video/pic courtesy @ishikamohanmotwane Sacred Games 2
गौरतलब है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन और राइटर वरुण (Varun Grover) ग्रोवर पर #MeToo कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. यह आरोप उनके कॉलेज की एक अज्ञात जूनियर छात्रा की तरफ से लगाया गया था. वरुण भारत की पहली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज - 'सेक्रेड गेम्स' के भी को-राइटर हैं. उनके ऊपर लगे इस आरोप के बाद 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन की रिलीज को लेकर भी विवाद गहराने लगा था. मगर नेटफ्लिक्स की तरफ से वरुण ग्रोवर को क्लिन चिट दे दी गई थी.
ऐसी खबरें थीं कि नेटफ्लिक्स की तरफ से वेब सीरीज के क्रेडिट्स से उनका नाम हटा दिया जाएगा या फिर इस सीरीज के स्वीक्वेल की रिलीज पर ही रोक लगाई जा सकती है. मगर नेटफ्लिक्स ने अपने हालिया बयान से यह साफ कर दिया है कि वे वरुण ग्रोवर से अपना करार जारी रखेंगे. कुछ दिनों पहले सेक्रेड गेम्स के सीक्वल का टीजर नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी किया गया था. इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे कलाकार काम कर चुके हैं.