नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में 'जोया मिर्ज़ा' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री इल्नाज नोरोज़ी शिकागो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुश्किल में पड़ गईं. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री के ईरानी मूल के होने की वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनसे गहन और लंबी पूछताछ की. जिसके कारण अभिनेत्री की कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो गई और उन्हें अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.


फिलहाल के लिए सब ठीक है. अभिनेत्री कुछ काम की खोज के लिए लॉस एंजिल्स में हैं.


मशहूर अखबार मिडे से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मुझे 3 घंटे या उससे अधिक समय तक पूछताछ और निगरानी में रहना पड़ा. मुझे अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट में सवार होने से पहले अधिकारियों की तरफ से रोका गया. मेरे पास एक जर्मन पासपोर्ट है और इसलिए अमेरिका जाने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है. लेकिन ईरानी मूल की होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था, क्योंकि ट्रम्प ने ईरान को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं इसीलिए वे हर चीज की दोबारा जांच करना चाहते हैं.''


अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे इसके लिए इंतजार करना पड़ा और उन्होंने बहुत सारे सवाल पूछे. उनकी लंबी पूछताछ सेशन के कारण मैंने अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर दी. अगली फ्लाइट 6 घंटे बाद थी, इसलिए मुझे एयरपोर्ट पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. यह जर्नी काफी लंबी थी ऐसी लग रहा था कि यह कभी खत्म ही नहीं होने वाली है. यह काफी थका देने वाला था लेकिन अब सब ठीक है और अब मैं लॉस एंजिल्स में कुछ जरूरी एजेंट से मिलने के लिए उत्सुक हूं. अब मैं आखिरकार यहां हूं.''






एल्नाज़ नोरोज़ी सेक्रेड गेम्स 2 के दूसरे सीज़न में वापसी कर रही हैं, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त से स्ट्रीम की जाएगी.